ETV Bharat / state

Villagers Attack Police Team : आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम को बनाया बंधक, हेड कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी - Villagers Attack Police Team

राजस्थान के श्रीगंगानगर में जमीन पर कब्जे की शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. साथ ही कई पुलिसकर्मियों को आरोपियों ने बंधक (Villagers attack police team) बना लिया. यहां जानिए पूरा मामला.

Villagers Attack Police Team
Villagers Attack Police Team
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 11:14 AM IST

पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने क्या कहा....

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 91 जीबी में एक मामले की शिकायत के बाद जांच को पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी और कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चला. वहीं, घटना की सूचना के बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने ग्रामीणों पर बल प्रयोग कर बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को छुड़वाया.

डीएसपी जयदेव सियाग ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस को जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी. जिस जमीन पर कब्जे की बात सामने आई, उसको लेकर पिछले लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. ऐसे में पुलिस की टीम शनिवार रात को जब गांव पहुंची तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया. इस दौरान हमलावरों ने हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह की वर्दी भी फाड़ दी.

इसे भी पढ़ें - शर्मनाक...अलवर में बंदर को पहले डंडे से पीटा फिर रस्सी से बांधकर जलाया

मामले की सूचना के बाद डीएसपी जयदेव सियाग और थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामा ज्यादा होने के कारण अनूपगढ़ सर्किल के पुलिस जाब्ते को भी बुलाया गया. पुलिस जाब्ते को देखकर हमलावर गांव में छुप गए. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों को हमलावरों को सुपुर्द करने को कहा, लेकिन ग्रामीण इसके लिए तैयार नहीं हुए. आखिरकार पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस मामले में पुलिस ने पांच हमलावरों को राउंडअप कर लिया है. डीएसपी जयदेव सियाग ने बताया कि मामले में रेशम सिंह, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह, गुरदेव सिंह और कर्म सिंह को राउंडअप किया गया है. साथ ही बताया गया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने क्या कहा....

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 91 जीबी में एक मामले की शिकायत के बाद जांच को पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी और कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चला. वहीं, घटना की सूचना के बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने ग्रामीणों पर बल प्रयोग कर बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को छुड़वाया.

डीएसपी जयदेव सियाग ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस को जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी. जिस जमीन पर कब्जे की बात सामने आई, उसको लेकर पिछले लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. ऐसे में पुलिस की टीम शनिवार रात को जब गांव पहुंची तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया. इस दौरान हमलावरों ने हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह की वर्दी भी फाड़ दी.

इसे भी पढ़ें - शर्मनाक...अलवर में बंदर को पहले डंडे से पीटा फिर रस्सी से बांधकर जलाया

मामले की सूचना के बाद डीएसपी जयदेव सियाग और थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामा ज्यादा होने के कारण अनूपगढ़ सर्किल के पुलिस जाब्ते को भी बुलाया गया. पुलिस जाब्ते को देखकर हमलावर गांव में छुप गए. वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों को हमलावरों को सुपुर्द करने को कहा, लेकिन ग्रामीण इसके लिए तैयार नहीं हुए. आखिरकार पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस मामले में पुलिस ने पांच हमलावरों को राउंडअप कर लिया है. डीएसपी जयदेव सियाग ने बताया कि मामले में रेशम सिंह, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह, गुरदेव सिंह और कर्म सिंह को राउंडअप किया गया है. साथ ही बताया गया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jan 29, 2023, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.