श्रीगंगानगर. प्रदेश की कांग्रेसी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए श्रीगंगानगर जिले के विद्यार्थी मित्र व पंचायत सहायकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
कलक्टर को दिए ज्ञापन में पंचायत सहायकों व विद्यार्थी मित्रों ने आरोप लगाया है कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने वायदा किया था कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो पंचायत सहायकों को स्थाई किया जाएगा. लेकिन विडंबना है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पंचायत सहायकों को उनके पदों से कार्यमुक्त कर दिया है. जिससे हजारो की संख्या में पंचायत सहायक बेरोजगार हो गए है. उन्होंने कहा कि कई पंचायतों में पंचायत सहायकों से कार्य तो करवाया जा रहा है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में उपस्थिति नहीं करवाने से पंचायत सहायकों को पिछले कई माह से मानदेय नहीं मिल पा रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने रिक्त पदों पर वंचित विद्यार्थी मित्रों को समायोजित करने की मांग की है. प्रदर्शनकारी पंचायत सहायकों ने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने उन्हें जल्दी स्थाई नहीं किया तो फिर से विधानसभा का घेराव करेंगे. वहीं, पंचायत सहायकों व विद्यार्थी मित्रों ने कहा कि गहलोत सरकार उनके साथ वादाखिलाफी कि है. जिसकी शिकायत वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करेगें. ज्ञापन में पंचायत सहायकों की कार्य अवधि बढ़ाने के आदेश जारी करते हुए स्थाई समाधान करने, पंचायत सहायकों का एक विभाग करते हुए उनका मानदेय 24164 रुपये करने, पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया चयन से वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के लिए 6000 पद बढ़ाकर रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की है. साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में अटकी विद्यालय सहायक भर्ती की पैरवी करवा कर स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की है.