सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पालिका के राजीव गांधी सभागार में आयोजित की गई. ये बैठक पालिकाध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा और क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप कासनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में कुल 24 एजेंडों पर चर्चा की गई, जिनमें कुछ एक को छोड़कर अधिकांश पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी.
जिसमें मृतक के आश्रितों को नौकरी देने, निर्माण संबंधी विकास कार्यों की समयावधि बढ़ाने, विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति, पालिका के नए भवन हेतु हुडको से ऋण लेने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में पार्षदों ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया तो विधायक ने पार्षदों पर ही भ्रष्टाचार के एजेंडे पास करने का आरोप लगा दिया. इसके बाद पार्षदों ने हंगामा करते हुए विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
पढ़ें- मोदी सरकार ने बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया कृषि कानून: बीडी कल्ला
मामला बढ़ता देख पालिकाध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा ने बीच-बचाव करते हुए पार्षदों को शांत करवा कर उन्हें अपना स्थान ग्रहण करवाया. आरोप-प्रत्यारोप के बीच संपन्न हुई बैठक में विधायक और पालिका अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष सलीम मोहम्मद कुरैशी, पालिका ईओ मिलखराज चुघ, एईएन और जेईएन समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.