श्रीगंगानगर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की दो टीमों ने शुक्रवार को जिले में दो बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया. जहां जिला मुख्यालय पर एसीबी हनुमानगढ़ की टीम ने सेंट्रल जेल में प्रतिनियुक्ति पर लगे लैब टेक्नीशियन जुगल किशोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, तो वहीं एसीबी टीम श्रीगंगानगर ने अनूपगढ़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर विजयपाल भाटी को 10000 रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोचा है.
बड़ौदा बैंक में एसीबी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया. बैंक में मौजूद कर्मचारी इधर-उधर हो गए. घूसखोर बैंक मैनेजर और दलाल से रिश्वत की रकम वसूल कर ली गई. श्रीगंगानगर में एसीबी के डीएसपी वेद प्रकाश लखोटिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें : चूरू: नसबंदी के दौरान महिला की मौत का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी लखोटिया के मुताबिक इस संबंध में अनूपगढ़ निवासी रमनदीप सिंह ने 19 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी. उसके माता-पिता के नाम से चक 12 के तहसील अनूपगढ़ में 12 बीघा जमीन है. इस कृषि भूमि पर केसीसी लिमिट स्वीकृत कर ऋण राशि जारी करने की एवज में बैंक मैनेजर विजय पाल सिंह भाटी अपने परिचित गुरभेज सिंह के मार्फत 10000 की रिश्वत मांग रहा है. इस पर एसीबी टीम ने शुक्रवार को ट्रैप कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.