श्रीगंगानगर. जिले के गोल बाजार में स्थित दो मंजिला एक दुकान में मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे गिर गई. इससे बाजार में हड़कंप मच गया और मौके पर आसपास के व्यापारियों राहगीरों की भीड़ लग गई. इस घटना में दुकान मालिक बच गया लेकिन दुकान का सारा सामान और आसपास खड़े दोपहिया वाहन दब गए.
जानकारी के अनुसार गोल बाजार अंबेडकर चौक के निकट एक दुकान की 2 मंजिला इमारत अचानक धराशाई हो गई. बारिश की वजह से दुकान की निंव में पानी गया था. साथ ही दुकान के साथ वाला भूखंड खाली था. इससे यह संभावना और प्रबल हो जाती है कि खाली भूखंड से दुकान चीनी में पानी चला गया. वहीं अचानक हुई इस घटना से जोरदार धमाका हुआ.
आस-पड़ोस के व्यापारियों ने बताया की दुकान के गिरने से दुकान का सारा सामान मलबे में दब गया. लेकिन किसी को जान की हानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि पड़ोस का भूखंड डॉक्टर सारस्वत का है उनको कई बार कह दिया था कि इस दुकान पर निर्माण करवा ले, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी.
पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे
व्यापारियों ने बताया कि एक-दो दिन से खाली भूखंड पर लगते सांझे पिलर को उन्होंने जरूरत से ज्यादा छिल दिया था. जिससे पिलर कमजोर हो गए और मंगलवार सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर आए तब दुकान की छत की पीओपी गिर रही थी और हल्की सी दीवारों में से आवाजें आ रही थी.
साथ ही कहा कि वह सब देखने के लिए जब दुकान मालिक पड़ोस के भूखंड की तरफ गए बाहर निकलते ही दुकान नीचे आ गिर गई. इससे वे तो बच गए लेकिन उनकी दुकान का सारा सामान मलबे में तबाह हो गया. घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी उमेद सिंह रत्नु मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को मलबा हटाने, पड़ोस की दुकानें भी खाली करवाने के निर्देश दिए. ताकि इस तरह की घटना न हो.