ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः बारिश से दो मंजिला दुकान धाराशाई

श्रीगंगानगर के गोल बाजार में स्थित दो मंजिला एक दुकान मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे गिर गई. इस घटना में दुकान मालिक बच गया लेकिन दुकान का सारा सामान और आसपास खड़े दोपहिया वाहन दब गए.

rajasthan news, shriganganagar news, दुकान के सामान दबे, श्रीगंगानगर में दुकान गिरी, दोपहिया वाहन दब गए , दो मंजिला दुकान हुई धाराशाई
दुकान हुई धाराशाई
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:25 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के गोल बाजार में स्थित दो मंजिला एक दुकान में मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे गिर गई. इससे बाजार में हड़कंप मच गया और मौके पर आसपास के व्यापारियों राहगीरों की भीड़ लग गई. इस घटना में दुकान मालिक बच गया लेकिन दुकान का सारा सामान और आसपास खड़े दोपहिया वाहन दब गए.

बारिश से दो मंजिला दुकान हुई धाराशाई

जानकारी के अनुसार गोल बाजार अंबेडकर चौक के निकट एक दुकान की 2 मंजिला इमारत अचानक धराशाई हो गई. बारिश की वजह से दुकान की निंव में पानी गया था. साथ ही दुकान के साथ वाला भूखंड खाली था. इससे यह संभावना और प्रबल हो जाती है कि खाली भूखंड से दुकान चीनी में पानी चला गया. वहीं अचानक हुई इस घटना से जोरदार धमाका हुआ.

आस-पड़ोस के व्यापारियों ने बताया की दुकान के गिरने से दुकान का सारा सामान मलबे में दब गया. लेकिन किसी को जान की हानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि पड़ोस का भूखंड डॉक्टर सारस्वत का है उनको कई बार कह दिया था कि इस दुकान पर निर्माण करवा ले, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी.

पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

व्यापारियों ने बताया कि एक-दो दिन से खाली भूखंड पर लगते सांझे पिलर को उन्होंने जरूरत से ज्यादा छिल दिया था. जिससे पिलर कमजोर हो गए और मंगलवार सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर आए तब दुकान की छत की पीओपी गिर रही थी और हल्की सी दीवारों में से आवाजें आ रही थी.

साथ ही कहा कि वह सब देखने के लिए जब दुकान मालिक पड़ोस के भूखंड की तरफ गए बाहर निकलते ही दुकान नीचे आ गिर गई. इससे वे तो बच गए लेकिन उनकी दुकान का सारा सामान मलबे में तबाह हो गया. घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी उमेद सिंह रत्नु मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को मलबा हटाने, पड़ोस की दुकानें भी खाली करवाने के निर्देश दिए. ताकि इस तरह की घटना न हो.

श्रीगंगानगर. जिले के गोल बाजार में स्थित दो मंजिला एक दुकान में मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे गिर गई. इससे बाजार में हड़कंप मच गया और मौके पर आसपास के व्यापारियों राहगीरों की भीड़ लग गई. इस घटना में दुकान मालिक बच गया लेकिन दुकान का सारा सामान और आसपास खड़े दोपहिया वाहन दब गए.

बारिश से दो मंजिला दुकान हुई धाराशाई

जानकारी के अनुसार गोल बाजार अंबेडकर चौक के निकट एक दुकान की 2 मंजिला इमारत अचानक धराशाई हो गई. बारिश की वजह से दुकान की निंव में पानी गया था. साथ ही दुकान के साथ वाला भूखंड खाली था. इससे यह संभावना और प्रबल हो जाती है कि खाली भूखंड से दुकान चीनी में पानी चला गया. वहीं अचानक हुई इस घटना से जोरदार धमाका हुआ.

आस-पड़ोस के व्यापारियों ने बताया की दुकान के गिरने से दुकान का सारा सामान मलबे में दब गया. लेकिन किसी को जान की हानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि पड़ोस का भूखंड डॉक्टर सारस्वत का है उनको कई बार कह दिया था कि इस दुकान पर निर्माण करवा ले, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी.

पढ़ेंः कांग्रेस का मंत्री दरबार: अब तक 65 हजार से ज्यादा फरियादी जन सुनवाई के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे

व्यापारियों ने बताया कि एक-दो दिन से खाली भूखंड पर लगते सांझे पिलर को उन्होंने जरूरत से ज्यादा छिल दिया था. जिससे पिलर कमजोर हो गए और मंगलवार सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर आए तब दुकान की छत की पीओपी गिर रही थी और हल्की सी दीवारों में से आवाजें आ रही थी.

साथ ही कहा कि वह सब देखने के लिए जब दुकान मालिक पड़ोस के भूखंड की तरफ गए बाहर निकलते ही दुकान नीचे आ गिर गई. इससे वे तो बच गए लेकिन उनकी दुकान का सारा सामान मलबे में तबाह हो गया. घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी उमेद सिंह रत्नु मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को मलबा हटाने, पड़ोस की दुकानें भी खाली करवाने के निर्देश दिए. ताकि इस तरह की घटना न हो.

Intro:श्री गंगानगर: गोल बाजार में स्थित दो मंजिला एक दुकान आज दोपहर करीब 12:30 बजे गिर गई ।इससे बाजार में हड़कंप मच गया मौके पर आसपास के व्यापारियों राहगीरों की भीड़ लग गई इस घटना में दुकान मालिक बच गया लेकिन दुकान का सारा सामान और आसपास खड़े दोपहिया वाहन दब गए जानकारी के अनुसार गोल बाजार अंबेडकर चौक के निकट कमल वॉच कंपनी नामक दुकान की 2 मंजिला इमारत अचानक धराशाई हो गई बारिश की वजह से दुकान की नहीं में पानी गया था। दुकान के साथ वाला भूखंड खाली था। इससे यह संभावना और प्रबल हो जाती है कि खाली भूखंड से दुकान चीनी में पानी चला गया अचानक हुई इस घटना से जोरदार धमाका हुआ। देखते ही देखते दुकान धराशाई हो गई आस-पड़ोस के व्यापारियों और राहगीरों ने बताया की दुकान के गिरने से दुकान का सारा सामान मलबे में दब गया ।लेकिन किसी को जान की हानि नहीं हुईBody: आस-पड़ोस के व्यापारियों ने बताया कि पड़ोस का भूखंड डॉक्टर सारस्वत का है उनको कई बार कह दिया था ।कि इस दुकान पर निर्माण करवा ले। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी एक-दो दिन से खाली भूखंड पर लगते साँझे पिलर को उन्होंने जरूरत से ज्यादा छिल दिया। जिससे पिलर कमजोर हो गए और उन्होंने बताया आज सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर आए तब दुकान की छत की पीओपी गिर रही थी ।और हल्की सी दीवारों में से आवाजें आ रही थी। वह सब देखने के लिए जब दुकान मालिक पड़ोस के भूखंड की तरफ गए बाहर निकलते ही दुकान नीचे आ गिरी। इससे वे तो बच गए लेकिन उनकी दुकान का सारा सामान मलबे में तबाह हो गया ।घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी उमेद सिंह रत्नु मौके पर पहुंचे ।और उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को मलबा हटाने वह आस पड़ोस की दुकानें भी खाली करवाने के निर्देश दिए ताकि इस तरह की घटना न हो।Conclusion:बारिश के कारण गिरी दो मंजिला इमारत।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.