श्रीगंगानगर. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दो जिंदगियां बचाई. जिला कलेक्टर वर्मा ने न केवल सड़क पर लहुलुहान स्थित में पड़े घायलों को सरकारी वाहनों से हॉस्पिटल पहुंचाया, बल्कि उनके साथ जा रहे सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा स्वयं घायलों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे एवं उपचार करवाया.
शनिवार को जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा एवं सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा सहित अन्य अधिकारी अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण करने साधुवाली से पतली बेरियल जा रहे थे. इसी दौरान सादुलशहर के नजदीक सड़क पर भीड़ नजर आई. जहां दो घायल लहुलुहान स्थित में पड़े थे. कुछ लोग घायलों की फोटो कर रहे थे तो कुछ वीडिया बना रहे थे. इस पर जिला कलेक्टर ने अपने वाहन को रूकवाते हुए जानकारी ली, जिस पर बताया कि अभी दुर्घटना हुई है और एम्बुलेंस को फोन किया है. लेकिन जिला कलेक्टर ने घायलों की हालात देखते हुए तत्काल सरकारी वाहनों से दोनों को नजदीकी सीएचसी पर भेजने के लिए कहा, जिस पर सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा ने स्वयं अपने वाहन सहित एक अन्य वाहन से दोनों घायलों को लेकर सीएचसी सादुलशहर लेकर गए एवं उनका उपचार शुरू करवाया.
यह भी पढ़ें: नेशनल टीम सर्वे में पास हुए तो श्रीगंगानगर जिला अस्पताल को मिलेंगे 40 लाख रुपए प्रतिवर्ष अनुदान मिलेगा
इस दौरान जिला कलेक्टर वर्मा ने आमजन से आह्वान किया कि जब भी सडक़ पर कोई घायल मिले तो बिना किसी संकोच या झिझक के उसकी मदद करनी चाहिए और उसे नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के भी इस संबंध में निर्देश है कि गुड सेमेरेटियन होने के नाते घायलों की मदद करनी चाहिए. घायल को पहुंचाने वाले से पुलिस या हॉस्पिटल प्रबंधन सवाल-जवाब नहीं कर सकते. ऐसे में हमारी एक छोटी सी मदद से किसी की जिंदगी बच सकती है.