श्रीगंगानगर. जिले में करंट लगने से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, ट्यूबवेल ठीक करते एक व्यक्ति को करंट लग गया. इसे बचाने आया दूसरा व्यक्ति भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.
मामला जिले के घडसाना मंडी के गांव 2 एमडी का है. जहां खेत में लगे ट्यूबवेल की विद्युत सप्लाई को सही करते समय दो व्यक्ति करंट की चपेट में आ गए. थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि खेत का मालिक करमजीत सिंह ट्यूबवेल के पास लगे ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई की तार सही कर रहा था. इसी समय उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. करमजीत सिंह की चीख पुकार सुनकर उसे बचाने के लिए जब उसका काश्तकार हजारीलाल मौके पहुंचा, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. करंट से दोनों व्यक्ति अचेत होकर नीचे गिर गए. दोनों व्यक्तियों को अचेत अवस्था में ग्रामीणों ने घड़साना के निजी चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया.
खुद ही विद्युत सप्लाई ठीक करने का किया प्रयासः जानकारी के अनुसार खेत का मालिक करमजीत सिंह अपने काश्तकार हजारी लाल के साथ खेत में काम कर रहा था. उस समय दोनों ने खेत में पानी लगाने के लिए ट्यूबवेल को चला रखा था और अचानक से ट्यूबवेल बंद हो गया. उन्होंने जब आसपास ग्रामीणों से विद्युत सप्लाई के बारे में पूछा, तो विद्युत सप्लाई बंद नहीं होने की बात पता लगी. ऐसे में खेत का मालिक खुद ही विद्युत सप्लाई ठीक करने चला गया और उसी दौरान यह हादसा हो गया. थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजन भी राजकीय चिकित्सालय में पहुंच गए हैं. शवों के पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है.