श्रीगंगानगर. जिले में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों के शवों को पदमपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसा इतना भयंकर था कि सड़क पर दूर-दूर तक खून के छींटे नजर आए. हादसे का कारण ट्रक का ओवरलोड होना बताया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
मामला जिले के पदमपुर श्रीगंगानगर मार्ग का है. जहां सीसी हैड के पास एक ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक पर सवार पति-पत्नी सड़क पर गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को संभाला. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. हादसा इतना भयंकर था कि पति-पत्नी के शव लहूलुहान हो गए और खून के छींटे दूर-दूर तक नजर आए. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया और शिनाख्त का प्रयास किया. मृतक पति-पत्नी जलोकि गांव के रहने वाले बताए गए हैं.
पढ़ें: बेटी से मिलकर घर लौट रहे बुजुर्ग दंपती को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
पति-पत्नी श्रीगंगानगर से पदमपुर की ओर आ रहे थे. ट्रक पदमपुर से श्रीगंगानगर की ओर जा रहा था. सीसी हैड के पास दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. रविवार सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए. आसपास के लोगों ने बताया कि हादसे का कारण ट्रक का ओवरलोड होना था. ट्रक में निर्धारित मात्रा से अधिक बोरियां लोड की हुई थी. जिससे ट्रक चालक संतुलन नहीं बना पाया और यह हादसा हो गया.