सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में जिले के सूरतगढ़ में भी शुक्रवार को व्यापारियों और मजदूरों ने नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया, जिससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.
बता दें कि कृषि विधेयकों के विरोध में शुक्रवार को किसान मजदूर और व्यापारी संगठनों की तरफ से भारतबंद का ऐलान किया गया था. जिसके चलते सूरतगढ़ में सुबह अनाजमंडी गेट के बाहर हाईवे पर व्यापारियों और श्रमिकों ने बीच सड़क धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद किसान नेताओं ने इन विधेयकों को किसान, व्यापारी और मजदूर विरोधी बताया. वक्ताओं ने कहा कि, केंद्र सरकार ने इन विधेयकों को लाकर मंडियों के अस्तित्व को संकट में डाल दिया है. ऐसे में इसके लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा.
ये भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर: एसीबी ने रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के अधिकारी को दबोचा
धरना प्रदर्शन के चलते सूरतगढ़ से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 62 पर लंबा जाम लग गया. हाईवे पर ट्रकों की कतारें लग गईं. धरने के दौरान गुरुद्वारे की तरफ से प्रदर्शनकारियों के लिए दोपहर में लंगर की व्यवस्था की गई. हालांकि, स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए थानाधिकारी रामकुमार लेघा मय जाप्ता मौके पर मौजूद रहे.