सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). थर्मल परियोजना की 250 मेगावाट की 2 नंबर इकाई की कोयला मिल में शुक्रवार सुबह ब्लास्ट के साथ आग लग गई. इकाई की एबी मिल में आग लगने से फीडर जलकर खाक हो गया. साथ ही इकाई से बिजली का उत्पादन बंद हो गया. सूचना मिलने पर परियोजना के दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. थर्मल के कार्यवाहक मुख्य अभियंता एसके गोधा ने बताया कि 2 नंबर इकाई के कोयला मिल में अचानक धमाके के साथ ब्लास्ट हो जाने से इकाई का एबी फीडर जल गया. इससे इकाई से उत्पादन बंद हो गया. इकाई से 230 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था. परियोजना के तकनीकी अधिकारियों व दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
पढ़ें- राजस्थान : सूरतगढ़ में सेना की जिप्सी पलटी, 3 जवान जिंदा जले, 5 गंभीर
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण मिल के अंदर कोयला कम-ज्यादा होता रहता है. इससे हॉट बॉक्स में घर्षण अधिक होने से ब्लॉस्ट के साथ आग लग गई. आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. कार्यवाहक मुख्य अभियंता गोधा ने बताया कि इकाई को दुरूस्त कर बिजली का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है.
वर्तमान में इकाई से 218 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को परियोजना की 6 नंबर इकाई के ओएडं स्टोर यार्ड के स्क्रेप में आग गई थी. दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. आग में अधिक नुकसान नहीं हुआ था.