सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर पंचायत समिति भवन में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया. जो प्रचार प्रसार के अभाव में फ्लॉप शो बनकर रह गया, क्योंकि शिविर की व्यापक जानकारी के अभाव से क्षेत्र की आम जनता ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि भी वंचित रहे.यहां तक की पंचायत समिति के उपप्रधान को जनसुनवाई शिविर की जानकारी से वंचित रखा गया.
बता दें, सुबह से जारी इस जनसुनवाई शिविर में मात्र 6 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं पंचायत समिति उपप्रधान सुरेन्द्र जलंधरा ने आरोप लगाया है कि पंचायत समिति का उपप्रधान होने के बावजुद शिविर की जानकारी नही दी गई, तो कैसे उम्मीद करें की आम जनता को इसकी सूचना मिली होगी.
वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत समिति का हक बनता है कि सात दिन पहले इस शिविर की जानकारी आम जनता और समिति के सदस्यों को दी जाए. ताकि शिविर में जनता की समस्या को सुना जाए, लेकिन समस्याएं इतनी बढ़ गई है कि अधिकारियों के पास जनता की समस्याओं का समाधान ही नहीं है. वह जनता को क्या जवाब दें.
पढ़ेः श्रीगंगानगरः सादुलशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति में लाखों रुपये का गबन
जिसकी वजह से समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को इस शिविर की सूचना से वंचित रखा गया. वहीं जलंधरा ने कहा कि शिविर में सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई. जिसकी कड़ी निंदा करते हैं. जल्द ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अधिकारियों की शिकायत की जाएगी.