ETV Bharat / state

हिंडौन और श्रीगंगानगर के स्टुडेंट्स ने दुष्कर्म और हत्या के विरोध में निकाली रैली

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 10:59 PM IST

हिंडौन सिटी में गुरुवार को अग्रेसन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बलात्कारियों को कठोरतम दंड देने के लिए रैली निकाली. वहीं छात्राओं ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में मांग की गई है कि दुष्कर्मी को फांसी की सजा दी जाए.

students rally, sriganganagar news, हैदराबाद रेप, करौली न्यूज
दुष्कर्म के विरोध में रैली

हिंडौन सिटी (करौली). बलात्कारियों को कठोरतम दंड देने को लेकर गुरुवार को अग्रेसन कन्या महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.उसके बाद महाविद्यालय की सैकड़ों छत्राओं ने जैन मंदिर से उपखंड कार्यालय तक नारे लगाते हुए रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा.

स्टुडेंट्स ने निकाली रैली

ज्ञापन में छत्राओं ने बताया कि गत दिनों हैदराबाद में एक चिकित्सक बेटी के साथ बलात्कार कर उसे जिंदा जला देने की घटना घटित हुई. जिससे युवाओं सहित पूरे देशवासियों में भारी रोष व्याप्त है. इस प्रकार की घटना आए दिन देश में कहीं न कहीं घटित हो रही है. लेकिन शासन और प्रशासन इन दर्दनाक घटना को रोकने में असफल हो रही है. जिससे देश की बहन , बेटियों और स्थानीय नागरिकों का मनोबल गिरता जा रहा है. जिससे देश की बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.

पढ़ेंः दुष्कर्म की घटनाओं के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया जिम्मेदार: अशोक चांदना

महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व हैदराबाद में जो घटना घटी. उससे देश के लोगों में भारी रोष व्याप्त है. इस प्रकार की घटनाओं से देश की बेटी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ हो, इसलिए महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि दुष्कर्मी को फांसी की सजा दी जाए. जिससे इस प्रकार के वहशी दरिंदों में भय व्याप्त हो सके.

दुष्कर्म के विरोध में रैली

श्रीगंगानगर में दुष्कर्म और हत्या के विरोध में स्टुडेंट्स ने निकाली रैली

हैदराबाद रेप और टोंक में नाबालिग से हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में देशभर में आक्रोश है. इसको लेकर श्रीगंगानगर के सरकारी महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शहर में आक्रोश रैली निकाली और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों को मृत्युदंड की मांग की है.

यह भी पढे़ं. करौलीः एनजीटी के निर्देश पर कैलादेवी में गुरुवार को हटाया जाएगा अतिक्रमण, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

वहीं छात्रों ने दूसरी ओर देश में इन सभी हो रहे अपराधों के पीछे सख्त कानून बनाने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि यदि देश और प्रदेश में फैले इस आक्रोशित माहौल में आंदोलन की आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन को को श्रीगंगानगर की छात्र शक्ति पूरा सहयोग देगी. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष गगन राव, भारत कोथ, अशोक कलवानिया, हेमन्त, अनिल खीचड़, छात्रा नेता सनी जाट सहित हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहें.

हिंडौन सिटी (करौली). बलात्कारियों को कठोरतम दंड देने को लेकर गुरुवार को अग्रेसन कन्या महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.उसके बाद महाविद्यालय की सैकड़ों छत्राओं ने जैन मंदिर से उपखंड कार्यालय तक नारे लगाते हुए रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा.

स्टुडेंट्स ने निकाली रैली

ज्ञापन में छत्राओं ने बताया कि गत दिनों हैदराबाद में एक चिकित्सक बेटी के साथ बलात्कार कर उसे जिंदा जला देने की घटना घटित हुई. जिससे युवाओं सहित पूरे देशवासियों में भारी रोष व्याप्त है. इस प्रकार की घटना आए दिन देश में कहीं न कहीं घटित हो रही है. लेकिन शासन और प्रशासन इन दर्दनाक घटना को रोकने में असफल हो रही है. जिससे देश की बहन , बेटियों और स्थानीय नागरिकों का मनोबल गिरता जा रहा है. जिससे देश की बेटियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.

पढ़ेंः दुष्कर्म की घटनाओं के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया जिम्मेदार: अशोक चांदना

महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व हैदराबाद में जो घटना घटी. उससे देश के लोगों में भारी रोष व्याप्त है. इस प्रकार की घटनाओं से देश की बेटी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ हो, इसलिए महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि दुष्कर्मी को फांसी की सजा दी जाए. जिससे इस प्रकार के वहशी दरिंदों में भय व्याप्त हो सके.

दुष्कर्म के विरोध में रैली

श्रीगंगानगर में दुष्कर्म और हत्या के विरोध में स्टुडेंट्स ने निकाली रैली

हैदराबाद रेप और टोंक में नाबालिग से हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में देशभर में आक्रोश है. इसको लेकर श्रीगंगानगर के सरकारी महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शहर में आक्रोश रैली निकाली और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों को मृत्युदंड की मांग की है.

यह भी पढे़ं. करौलीः एनजीटी के निर्देश पर कैलादेवी में गुरुवार को हटाया जाएगा अतिक्रमण, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

वहीं छात्रों ने दूसरी ओर देश में इन सभी हो रहे अपराधों के पीछे सख्त कानून बनाने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि यदि देश और प्रदेश में फैले इस आक्रोशित माहौल में आंदोलन की आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन को को श्रीगंगानगर की छात्र शक्ति पूरा सहयोग देगी. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष गगन राव, भारत कोथ, अशोक कलवानिया, हेमन्त, अनिल खीचड़, छात्रा नेता सनी जाट सहित हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहें.

Intro:
श्रीगंगानगर : हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप व राजस्थान के टोंक में नाबालिग से हुए दुष्कर्म व हत्या पर देशभर में आक्रोश है। इन घटनाओं के बाद श्रीगंगानगर छात्र संगठनों में भी इन सब को लेकर भारी आक्रोश है इसको लेकर छात्र सड़कों पर उतरे ओर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दुष्कर्म के प्रकरणों में कठोर कानून बनाने व इन मामलों के सभी आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग की गई। प्रकरण को लेकर सरकारी महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा शहर में आक्रोश रैली निकाली गई अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इन सभी आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की गई l
वहीं दूसरी ओर देश में इन सभी हो रहे अपराधों के पीछे सख्त कानून बनाने की मांग की,
Body:छात्राओं ने कहा कि यदि देश व प्रदेश में फैले इस आक्रोशित माहौल में आंदोलन की आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन को को श्रीगंगानगर की छात्र शक्ति पूरा सहयोग देगी। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष गगन राव,भारत कोथ, अशोक कलवानिया,हेमन्त,अनिल खीचड़, छात्रा नेता सनी जाट सहित हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे lConclusion:आरोपियो को मृत्युदंड देने की मांग ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.