सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ सदस्य 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को सफाई कार्य का बहिष्कार कर नगरपालिका के समक्ष सांकेतिक धरने पर बैठ गए.
सफाईकर्मियों में रोष था कि पालिका प्रशासन को बार-बार मांगों से अवगत करवाने पर उनकी मांगों का समाधान नहीं हो रहा. वहीं, प्रशासन ने बिना कारण जमादारों के हल्के बदल दिए. इस बीच पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू न होने पर नाराजगी जताते हुए पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाने की मांग की.
पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और ईओ मिलखराज चुघ ने संघ पदाधिकारियों को कक्ष में बुलाकर वार्ता की. पालिकाध्यक्ष और ईओ ने कहा कि वेतन संबंधी मांग के लिए स्थापना शाखा प्रभारी को बिल बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. वित्तीय संकट दूर होने पर सफाई कर्मचारियों को विभिन्न मदों का भुगतान कर दिया जाएगा. पालिकाध्यक्ष कालवा ने कहा कि जमादारों के हल्के बदलने का अधिकारी पालिका प्रशासन को है, जो यथावत रहेंगे. पदाधिकारियों ने वेतन संबंधी मांगों पर सहमति प्रकट की, लेकिन जमादारों के बिना कारण हल्के बदलने पर असंतोष जताते हुए यह कहते हुए वार्ता छोड़ आ गए कि कर्मचारियों से चर्चा के बाद निर्णय लेगे.
इसके बाद पदधिकारियों ने वेतन संबंधी मांगों पर सहमति के निर्णय से पालिकाध्यक्ष और ईओ को अवगत करवाया. पालिकाध्यक्ष कालवा ने कर्मचारियों के बीच आकर भरोसा दिया कि वेतन संबंधी मांगे जल्द पूरी हो जाएंगी. यदि अन्य कोई समस्या है तो उनका हल किया जाएगा.