ETV Bharat / state

हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 50 हजार लीटर अवैध शराब को किया नष्ट

श्रीगंगानगर पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 50000 लीटर अवैध और कच्ची शराब को नष्ट किया. जिले में पंजाब बॉर्डर के पास हिंदूमलकोट क्षेत्र में गंगनहर के किनारों पर चल रही भट्टियों पर रेड मारकर अवैध शराब जब्त की गई.

handcuffed liquor in Sriganganagar, Sriganganagar police caught illegal liquor
हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 12:31 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में अवैध हथकढ़ शराब का कारोबार बड़े स्तर पर फल फूल रहा है. पिछले लंबे समय से सीमावर्ती एरिया में अवैध हथकड़ और कच्ची शराब बनाकर बेचने से कच्ची शराब सेवन करने वाले युवा अनेक तरह की बीमारियां की जकड़न में भी आ रहे हैं.

जिला पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 50000 लीटर अवैध और कच्ची शराब को नष्ट किया. जिले में पंजाब बॉर्डर के पास हिंदूमलकोट क्षेत्र में गंगनहर के किनारों पर चल रही भट्टियों पर रेड मारकर अवैध शराब जब्त की गई. वहीं, अनेकों भट्टियों को भी पुलिस ने नष्ट किया.

पढ़ें- बूंदी: ACB ने अवैध राशि मिलने के मामले आबकारी विभाग के लिपिक को किया गिरफ्तार

हिंदूमलकोट थाना अधिकारी ने जाब्ते के साथ हथकढ़ शराब के गढ़ कहे जाने वाले 500 एलएनपी क्षेत्र में धावा बोला. इस दौरान पुलिस द्वारा करीब 12 अवेध हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ा गया. श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट बॉर्डर पर गंगनहर की पटरी पर अवैध शराब बनाने की अवैध भट्टिया लंबे समय से चल रही हैं.

शराब को नष्ट करने का काम जेसीबी लगाकर किया गया

पुलिस की मानें तो समय-समय पर इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. गंगानगर एसपी के निर्देशानुसार सीओ ग्रामीण के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

दरसल हथकढ़ शराब बनाने वाले तस्कर नहर किनारे भटिया लगाकर हथकढ़ शराब तैयार करके पंजाब और आसपास के क्षेत्र में सस्ती दरों पर बेचते हैं. जिसके चलते इनका कारोबार भी काफी फल-फूल रहा है.

श्रीगंगानगर. जिले में अवैध हथकढ़ शराब का कारोबार बड़े स्तर पर फल फूल रहा है. पिछले लंबे समय से सीमावर्ती एरिया में अवैध हथकड़ और कच्ची शराब बनाकर बेचने से कच्ची शराब सेवन करने वाले युवा अनेक तरह की बीमारियां की जकड़न में भी आ रहे हैं.

जिला पुलिस ने गुरुवार को अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 50000 लीटर अवैध और कच्ची शराब को नष्ट किया. जिले में पंजाब बॉर्डर के पास हिंदूमलकोट क्षेत्र में गंगनहर के किनारों पर चल रही भट्टियों पर रेड मारकर अवैध शराब जब्त की गई. वहीं, अनेकों भट्टियों को भी पुलिस ने नष्ट किया.

पढ़ें- बूंदी: ACB ने अवैध राशि मिलने के मामले आबकारी विभाग के लिपिक को किया गिरफ्तार

हिंदूमलकोट थाना अधिकारी ने जाब्ते के साथ हथकढ़ शराब के गढ़ कहे जाने वाले 500 एलएनपी क्षेत्र में धावा बोला. इस दौरान पुलिस द्वारा करीब 12 अवेध हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ा गया. श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट बॉर्डर पर गंगनहर की पटरी पर अवैध शराब बनाने की अवैध भट्टिया लंबे समय से चल रही हैं.

शराब को नष्ट करने का काम जेसीबी लगाकर किया गया

पुलिस की मानें तो समय-समय पर इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. गंगानगर एसपी के निर्देशानुसार सीओ ग्रामीण के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

दरसल हथकढ़ शराब बनाने वाले तस्कर नहर किनारे भटिया लगाकर हथकढ़ शराब तैयार करके पंजाब और आसपास के क्षेत्र में सस्ती दरों पर बेचते हैं. जिसके चलते इनका कारोबार भी काफी फल-फूल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.