ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर पुलिस ने पकड़ा हेरोइन तस्कर, पाकिस्तान से आई खेप के मामले में हत्थे चढ़ा - Rajasthan hindi news

श्रीगंगानगर में पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई हेरोइन के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का पैर फ्रैक्चर है. हेरोइन की राशि के बंटवारे को लेकर उसका साथी से विवाद हो गया था.

Sriganganagar police caught heroin smuggler
Sriganganagar police caught heroin smuggler
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:57 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की श्रीविजयनगर थाना पुलिस ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए आई हेरोइन बरामदगी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि हेरोइन की राशि के बंटवारे के विवाद में हुई मारपीट में आऱोपी का एक पांव भी टूट गया है. पुलिस आरोपी तस्कर से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश की ओर से मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों और इनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध रेंज में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. जिला पुलिस की ओर से इस अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. करीब छह महीने पहले 2 अक्टूबर को रायसिंहनगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 2 किलो हेरोइन को जब्त किया गया था. इस सम्बन्ध में रायसिंहनगर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच श्रीविजयनगर थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां को दी गई थी.

पढ़ें. ना'पाक' हरकत : सीमा पार से आई ड्रोन के जरिए नशे की खेप, BSF ने जब्त किए हेरोइन के पैकेट

जांच अधिकारी रामचन्द्र कस्वां ने इस प्रकरण में शुक्रवार को आरोपी तस्कर बख्शीश सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर के एक पांव में फ्रैक्चर है. पूछ्ताछ में आरोपी ने बताया कि पाकिस्तान से तस्करी कर मंगवाई गई हेरोइन के हिस्से में आने वाली राशि को लेकर उसका अपने साथी विचित्र सिंह के साथ विवाद हो गया था. इसपर विचित्र सिंह ने लोहे के राड से पीटकर उसकी टांग तोड़ दी थी.

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी बक्शीश सिंह से अवैध हेरोइन तस्करी के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी से हेरोइन तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही मुख्य सरगना और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किया जा रहे हैं.

श्रीगंगानगर. जिले की श्रीविजयनगर थाना पुलिस ने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए आई हेरोइन बरामदगी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि हेरोइन की राशि के बंटवारे के विवाद में हुई मारपीट में आऱोपी का एक पांव भी टूट गया है. पुलिस आरोपी तस्कर से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश की ओर से मेडिकेटेड नशा, मादक पदार्थों और इनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध रेंज में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. जिला पुलिस की ओर से इस अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. करीब छह महीने पहले 2 अक्टूबर को रायसिंहनगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 2 किलो हेरोइन को जब्त किया गया था. इस सम्बन्ध में रायसिंहनगर पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच श्रीविजयनगर थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वां को दी गई थी.

पढ़ें. ना'पाक' हरकत : सीमा पार से आई ड्रोन के जरिए नशे की खेप, BSF ने जब्त किए हेरोइन के पैकेट

जांच अधिकारी रामचन्द्र कस्वां ने इस प्रकरण में शुक्रवार को आरोपी तस्कर बख्शीश सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर के एक पांव में फ्रैक्चर है. पूछ्ताछ में आरोपी ने बताया कि पाकिस्तान से तस्करी कर मंगवाई गई हेरोइन के हिस्से में आने वाली राशि को लेकर उसका अपने साथी विचित्र सिंह के साथ विवाद हो गया था. इसपर विचित्र सिंह ने लोहे के राड से पीटकर उसकी टांग तोड़ दी थी.

एसपी परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी बक्शीश सिंह से अवैध हेरोइन तस्करी के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी से हेरोइन तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही मुख्य सरगना और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किया जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.