सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ में शुक्रवार रात को आकाशीय बिजली गिरने से करीब 35 से 36 भेड़ और बकरियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना सूरतगढ़ के किशनपुरा ढाणी में हुआ है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को गोपी राम भादू की ढाणी के पास आकाशीय बिजली गिर गई. जिसके चलते पासी में सो रहे करीब 35 से अधिक भेड़ और बकरियों की झुलसने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना रात को करीब 1 से 2 बजे के बीच घटी.
यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम : कई जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट, बढ़ा सर्दी का असर
बता दें कि जिले में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. जिसके चलते पूरे इलाके में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही तापमान गिरने से मौसम भी ठंड हो गया है.
अजमेर के किशनगढ़ में चोर ने मंदिर से घंटी चुरा फरार हुआ
अजमेर के किशनगढ़ बास कस्बे के समीपवर्ती कृपाल नगर के पवन कुटी हनुमान मंदिर में रात को चोरों ने मंदिर की घंटियां चोरी कर ले गए. मंदिर के पुजारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंदिर में जब सुबह 4 बजे आया, तो देखा कि मंदिर में लगी हुई 3 घंटी गायब है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मशीन से आरती करने वाली घंटियां भी गायब है.
उन्होंने बताया कि चोरों ने मंदिर में रखें दान पात्र को भी खोलने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे और घंटिया लेकर पार हो गए. वहीं मंदिर में चोरी की जानकारी के बाद पुलिस को सूचित किया गया. जिस के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.