श्रीगंगानगर. एक निजी हॉस्पिटल स्थित मेडिकल स्टोर पर नकली दवा बेचने की शिकायत मिलने के बाद सहायक औषधि नियंत्रक की टीम ने छापा मारा है. साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी दवाओं की जांच के लिए नमूने ले गए हैं. इससे पहले जयपुर में भी छापा मारकर नकली दवाओं की पहचान की गई थी. राज्य में तेजी से नकली दवाओं का कारोबार बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए औषधि नियंत्रक विभाग हरकत में आया है.
बताया जा रहा है कि विभाग को मिली शिकायत के बाद दो ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने ब्लॉक एरिया में स्थित निजी अस्पताल परिसर के मेडिकल स्टोर की जांच की. उसके बाद अस्पताल परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान 2 दवाओं के नकली होने के संदेह में नमूने लिए गए हैं. औषधि नियंत्रण अधिकारी रामपाल और श्वेता छाबड़ा ने मेडिकल स्टोर पर जांच की.
यह भी पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019: अलवर के 17 कॉलेजों में 27 अगस्त को होंगे चुनाव
जांच के दौरान लुधियाना की कंपनी की दो दवाई मिली हैं, जिसमे एक दवा का बिल नहीं मिला है और दूसरी का बिल मिल गया है. इन दोनों दवाओं को संदिग्ध मानते हुए नमूने लिए गए हैं. औषधि नियंत्रण अधिकारी रामपाल के अनुसार दोनों दवाएं थोड़ी-थोड़ी मात्रा में थी. इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर दवाओं की बिक्री का रिकॉर्ड अधूरा मिला है. बिक्री हुई सभी दवाओं के बिल नहीं बनाए गए हैं. वहीं शेड्यूल एच-1 की दवाओं के लिए नियमानुसार अलग रजिस्टर नहीं तैयार किया जा रहा था.