श्रीगंगानगर. एकात्म मानववाद के पुरोधा और राष्ट्रवादी विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई. भारतीय जनता पार्टी श्रीगंगानगर नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र की ओर से नगर मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप धेरड़ के नेतृत्व में एल ब्लॉक स्थित पं. दीनदयाल वाटिका में पुण्यतिथि मनाई गई.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप धेरड़ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय एक प्रभावशाली व्यक्तित्व और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक थे. जिन्होंने राष्ट्र नीति की नई परिभाषा दी और देशभक्ति का संदेश दिया. उन्होंने जो राष्ट्रवादी विचारधारा का बीज बोया, वो आज एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः कैटल फ्री अभियान समिति ने नगर परिषद को भेजा पत्र, नंदीशाला बनाने की रखी मांग
भारतीय जनता पार्टी उनके विचारों को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व में उनकी विचारधारा को फलीभूत करने में दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. पं. दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद का विचार दिया, जिससे अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति का भी विकास सम्भव है. उपाध्याय का राजस्थान से गहरा लगाव था और उन्होंने सीकर और पिलानी में शिक्षा लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. जो उनकी मेधावी प्रतिभा को दर्शाता है. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता पार्षद और अनेक लोग मौजूद थे.