श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस से देश भर में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमण से बचने के लिए अब न केवल आमजन, बल्कि व्यापारिक प्रतिष्ठान भी जागरुकता दिखाते नजर आने लगे हैं. लॉक डाउन के बाद शहर में लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है. अब लोग घरों से निकलकर आवश्यक सामग्री लेने जाने के लिए भी सावधानियां दिखा रहे हैं.
वहीं, शहर भर में जिला पुलिस भी अब सावधानी दिखाते हुए गोल घेरो में खड़े होकर चालान काट रही है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहने की स्थिति में दुकान में सामान लेने वाले ग्राहकों के लिए मेडिकल से लेकर प्रचून की दुकान के बाहर एक-एक मीटर दूरी बनाए रखने के लिए निशान चिन्हित कर गोल घेरे बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें - खाद्य सामग्री में कमी नहीं आने दी जाएगी, कोई भी भूखा नहीं सोएगा : रमेश चंद मीणा
वहीं, सामान लेने वाले आकर गोल घेरों में खड़े होते नजर आ रहे हैं. हर ग्राहक का सेनिटाइजर और साबुन से हाथ धुलाकर सामान दिया जा रहा है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम लगाया जा सकेगा.