सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के पड़ोसी जिले हनुमानगढ़ में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब श्रीगंगानगर जिला प्रशासन पूरी हरकत में आ गया है. रविवार देर शाम को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते सहित कई प्रशासनिक अधिकारी सादुलशहर के नूरपुरा गांव पहुंचे और जायजा लिया. बता दें की हनुमानगढ़ में पॉजिटिव पाए गए एक युवक का ससुराल सादुलशहर के इसी गांव में है और बीते दिनों यह युवक अपने ससुराल आया था और दो दिन तक रुका था.
ऐसे में एहतियात के तौर पर गांव नूरपुरा के 3 परिवारों के 9 लोगों को श्रीगंगानगर में आइसोलेट किया गया है. इसके बाद जिला कलेक्टर सादुलशहर पहुंचे और कोरोना को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम और आइसोलेशन वार्ड का निरिक्षण किया और एसडीएम और तसहीलदार को उचित दिशा निर्देश दिए और सतर्क रहने को कहा.
यह भी पढ़ें- Corona Virus से मुक्त हुआ उदयपुर, चार संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
वहीं पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर श्रीगंगानगर जिला पूरी तरह से सतर्क है और शहर की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.