ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव का श्रीगंगानगर कनेक्शन, प्रशासन सतर्क

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:41 AM IST

श्रीगंगानगर के पड़ोसी जिले हनुमानगढ़ में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब श्रीगंगानगर जिला प्रशासन पूरी हरकत में आ गया है. रविवार देर शाम को जिला कलेक्टर के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी श्रीगंगानगर के सादुलशहर के नूरपुरा गांव पहुंचे और जायजा लिया. बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ में पॉजिटिव पाए जाने वाले एक युवक का ससुराल नूरपुरा है और दो दिन तक यहां रुका था. इसके बाद गांव के तीन परिवारों के 9 लोगों को आइसोलेट किया गया है.

Sriganganagar news, corona virus, administration alert
श्रीगंगानगर प्रशासन सतर्क

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के पड़ोसी जिले हनुमानगढ़ में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब श्रीगंगानगर जिला प्रशासन पूरी हरकत में आ गया है. रविवार देर शाम को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते सहित कई प्रशासनिक अधिकारी सादुलशहर के नूरपुरा गांव पहुंचे और जायजा लिया. बता दें की हनुमानगढ़ में पॉजिटिव पाए गए एक युवक का ससुराल सादुलशहर के इसी गांव में है और बीते दिनों यह युवक अपने ससुराल आया था और दो दिन तक रुका था.

हनुमानगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव का श्रीगंगानगर कनेक्शन, प्रशासन सतर्क

ऐसे में एहतियात के तौर पर गांव नूरपुरा के 3 परिवारों के 9 लोगों को श्रीगंगानगर में आइसोलेट किया गया है. इसके बाद जिला कलेक्टर सादुलशहर पहुंचे और कोरोना को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम और आइसोलेशन वार्ड का निरिक्षण किया और एसडीएम और तसहीलदार को उचित दिशा निर्देश दिए और सतर्क रहने को कहा.

यह भी पढ़ें- Corona Virus से मुक्त हुआ उदयपुर, चार संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

वहीं पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर श्रीगंगानगर जिला पूरी तरह से सतर्क है और शहर की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के पड़ोसी जिले हनुमानगढ़ में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब श्रीगंगानगर जिला प्रशासन पूरी हरकत में आ गया है. रविवार देर शाम को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते सहित कई प्रशासनिक अधिकारी सादुलशहर के नूरपुरा गांव पहुंचे और जायजा लिया. बता दें की हनुमानगढ़ में पॉजिटिव पाए गए एक युवक का ससुराल सादुलशहर के इसी गांव में है और बीते दिनों यह युवक अपने ससुराल आया था और दो दिन तक रुका था.

हनुमानगढ़ में मिले कोरोना पॉजिटिव का श्रीगंगानगर कनेक्शन, प्रशासन सतर्क

ऐसे में एहतियात के तौर पर गांव नूरपुरा के 3 परिवारों के 9 लोगों को श्रीगंगानगर में आइसोलेट किया गया है. इसके बाद जिला कलेक्टर सादुलशहर पहुंचे और कोरोना को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम और आइसोलेशन वार्ड का निरिक्षण किया और एसडीएम और तसहीलदार को उचित दिशा निर्देश दिए और सतर्क रहने को कहा.

यह भी पढ़ें- Corona Virus से मुक्त हुआ उदयपुर, चार संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

वहीं पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने बताया की कोरोना वायरस को लेकर श्रीगंगानगर जिला पूरी तरह से सतर्क है और शहर की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.