श्रीगंगानगर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर (SriGanganagar ACB) की टीम ने कार्रवाई करते हुए श्रीकरणपुर थाना के सहायक उप निरीक्षक को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. श्रीकरणपुर थाना के एएसआई महावीर प्रसाद (51) पुत्र लालचंद ने रिश्वत की यह राशि उग्रसेन पुत्र धर्मपाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में अंतिम प्रतिवेदन (एफआर) लगाने की एवज में मांगी थी.
पुलिस थाना श्रीकरणपुर में तैनात महावीर प्रसाद एएसआई की ओर से परिवादी उग्रसेन पुत्र धर्मपाल (निवासी मुकन गांव तहसील श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर) के विरुद्ध पुलिस थाना श्रीकरणपुर में दर्ज (मुकदमा) प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में 50000 रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिस पर परिवादी उग्रसेन का ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट पर 4 अगस्त को रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन के दौरान रिश्वतखोर एएसआई ने पहली किस्त में 15000 रुपये मांगे थे, लेकिन परिवादी ने 10000 रुपए की रिश्वत दी थी.
दूसरी किस्त शनिवार को आरोपी महावीर प्रसाद सहायक उप निरीक्षक को पुलिस थाना श्रीकरणपुर में (ASI Arrested for Taking Bribe in SriGanganagar) परिवादी उग्रसेन से बकाया 5000 रुपये रिश्वत राशि लेने के दौरान एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. टीम के अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. टीम पूरे मामले में श्रीकरणपुर थानाधिकारी की भूमिका के बारे में भी जांच कर रही है.