ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: गुरुद्वारे में पुलिस पर हमला का गुरु ग्रंथ साहिब उठा ले गए बदमाश, फायरिंग कर मचाया उत्पात - Sri Guru Granth Sahib robbery in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में बदमाश बेखौफ हैं. श्रीगंगानगर के एक गुरुद्वारे से पुलिस की मौजूदगी में बदमाश श्री गुरु ग्रंथ साहिब लेकर फरार हो गए. गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस तैनात की गई थी लेकिन बदमाशों ने सिपाहियों पर हमला कर वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान फायरिंग भी की गई.

Guru Granth Sahib loot, Sriganganagar news
श्रीगंगानगर में गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब लेकर फरार
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:13 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में बदमाशों को कानून का खौफ बिल्कुल खौफ नहीं है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ बदमाश एक गुरुद्वारे से रात को गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरुप को उठा ले गए. बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षा के बीच गोलियां चलाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है.

श्रीगंगानगर में गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब लेकर फरार

मामला जिले के 11जी छोटी स्थित गुरुद्वारे का है, जहां मंगलवार रात को करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने ना केवल जमकर उत्पात मचाया बल्कि कानून की धज्जियां उड़ा दीं. ये बदमाश हथियारों के बल पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब लेकर फरार हो गए. हथियारबंद बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए. बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गुरुद्वारे परिसर मे लगे CCTV की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. देर रात कर्फ्यू के दौरान हुए इस वारदात से इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. फिलहाल, पुलिस सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

गुरु ग्रंथ साहिब गुरुद्वारे में रखने का कट्टरपंथी कर रहे विरोध

11 जी गुरुद्वारे में पिछ्ले लंबे समय से गुरु ग्रंथ साहब रखने का विरोध कुछ कट्टरपंथी सिख कर रहे हैं. यह मामला कोर्ट में लंबित है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दे रखे हैं. कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद से ही गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की सुरक्षा में पुलिस तैनात की गई थी.

तैनात थे पुलिस जवान, फिर भी हुई वारदात

11 जी गुरुद्वारे के बाबा गुरसेवक सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर गुरु ग्रंथ साहब की सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान गुरुद्वारे के बाहर पुलिस के 5 जवान कई दिनों से तैनात थे लेकिन मंगलवार देर रात हुए घटनाक्रम के बाद सिख धर्मावलंबियों के साथ पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

आरोपियों को जल्दी पकड़ने की मांग

बाबा गुरु सेवक का कहना है कि पुलिस को चाहिए कि वह आरोपियों को जल्दी पकड़े. वहीं उन्होंने इस पूरे प्रकरण में मुख्य भूमिका निभा रहे तेजेंद्र पाल सिंह टीमा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीमा खुलेआम अभी भी चेतावनी दे रहा है और गुरु ग्रंथ साहब उठाने के लिए खुद की भूमिका दर्शा रहा है. ऐसे में खुल्लेआम हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना भी हुई है.

पुलिस पर हमला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम विश्नोई बताते हैं कि गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहब उठाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चारो तरफ नाकाबंदी करवाई है और कुछ लोगों को राउंडअप किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि बदमाशों ने हथियारों से पुलिस पर हमला भी किया है. बदमाश हथियार सहित आए थे और धावा बोलकर गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहब को उठाकर ले गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को राउंडअप किया गया है, जांच जारी है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: पिंडावल गांव में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, युवा संभालेंगे गश्त का जिम्मा

वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से अलग से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और इसी मुकदमे में पुलिस के साथ हुई घटना को जोड़ा जायेगा. हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना के पर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना करवाई जाएगी. जो लोग हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ गुरु ग्रंथ साहब को उठाकर लेकर गए हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं घटना के बाद सिख संगत ने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मामले में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठनों ने भी धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए इस प्रकार की घटना रोकने की मांग की है.

श्रीगंगानगर. जिले में बदमाशों को कानून का खौफ बिल्कुल खौफ नहीं है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ बदमाश एक गुरुद्वारे से रात को गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरुप को उठा ले गए. बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षा के बीच गोलियां चलाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है.

श्रीगंगानगर में गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब लेकर फरार

मामला जिले के 11जी छोटी स्थित गुरुद्वारे का है, जहां मंगलवार रात को करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने ना केवल जमकर उत्पात मचाया बल्कि कानून की धज्जियां उड़ा दीं. ये बदमाश हथियारों के बल पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब लेकर फरार हो गए. हथियारबंद बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए. बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गुरुद्वारे परिसर मे लगे CCTV की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. देर रात कर्फ्यू के दौरान हुए इस वारदात से इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. फिलहाल, पुलिस सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

गुरु ग्रंथ साहिब गुरुद्वारे में रखने का कट्टरपंथी कर रहे विरोध

11 जी गुरुद्वारे में पिछ्ले लंबे समय से गुरु ग्रंथ साहब रखने का विरोध कुछ कट्टरपंथी सिख कर रहे हैं. यह मामला कोर्ट में लंबित है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दे रखे हैं. कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद से ही गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की सुरक्षा में पुलिस तैनात की गई थी.

तैनात थे पुलिस जवान, फिर भी हुई वारदात

11 जी गुरुद्वारे के बाबा गुरसेवक सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर गुरु ग्रंथ साहब की सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान गुरुद्वारे के बाहर पुलिस के 5 जवान कई दिनों से तैनात थे लेकिन मंगलवार देर रात हुए घटनाक्रम के बाद सिख धर्मावलंबियों के साथ पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

आरोपियों को जल्दी पकड़ने की मांग

बाबा गुरु सेवक का कहना है कि पुलिस को चाहिए कि वह आरोपियों को जल्दी पकड़े. वहीं उन्होंने इस पूरे प्रकरण में मुख्य भूमिका निभा रहे तेजेंद्र पाल सिंह टीमा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीमा खुलेआम अभी भी चेतावनी दे रहा है और गुरु ग्रंथ साहब उठाने के लिए खुद की भूमिका दर्शा रहा है. ऐसे में खुल्लेआम हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना भी हुई है.

पुलिस पर हमला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम विश्नोई बताते हैं कि गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहब उठाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चारो तरफ नाकाबंदी करवाई है और कुछ लोगों को राउंडअप किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि बदमाशों ने हथियारों से पुलिस पर हमला भी किया है. बदमाश हथियार सहित आए थे और धावा बोलकर गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहब को उठाकर ले गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को राउंडअप किया गया है, जांच जारी है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: पिंडावल गांव में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, युवा संभालेंगे गश्त का जिम्मा

वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से अलग से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है और इसी मुकदमे में पुलिस के साथ हुई घटना को जोड़ा जायेगा. हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना के पर उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना करवाई जाएगी. जो लोग हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ गुरु ग्रंथ साहब को उठाकर लेकर गए हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं घटना के बाद सिख संगत ने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मामले में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके अलावा कुछ सामाजिक संगठनों ने भी धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए इस प्रकार की घटना रोकने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.