श्रीगंगानगर. जिले में दो आईएएस अधिकारियों ने अनूठी पहल करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया है. जिला केलक्टर अंशदीप और जिला परिषद सीईओ मोहम्मद जुनैद ने रविवार को श्रीगंगानगर से सादुलशहर तक साइकिल चलाई और आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. दोनों अधिकारी श्रीगंगानगर से अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे रवाना हुए और करीब साढ़े सात बजे सादुलशहर के निकट श्रीगंगानगर सादुलशहर लिंक रोड पर पहुंचे.
यहां दोनों अधिकारी कुछ देर तक रुके और उसके बाद वापिस श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गए. जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि कसरत करना उन्हें हमेशा से ही पसंद है. उन्होंने कहा कि साइकिलिंग से इंसान का शरीर स्वस्थ रहता है. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ जिले के गांवों और शहरों को भी जानने का मौका मिलता है. जिला कलेक्टर ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने दिनचर्या में से समय निकाल कर कसरत अवश्य करनी चाहिए.
पढ़ें : राजस्थान : किराए की बाइक से दफ्तर पहुंचे IAS पृथ्वीराज सांखला, सादगी के कायल हुए लोग
जिला परिषद सीईओ मोहम्मद जुनैद ने कहा कि साइकिलिंग करने से जहां एक ओर व्यक्ति का शरीर तंदुरुस्त रहता है वहीं युवा वर्ग को भी संदेश है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हों. उन्होंने कहा कि जिले में नशे का प्रचलन काफी है. ऐसे में युवा वर्ग को साइकिलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बड़ी साइकिल रैली भी आयोजित करने का विचार किया जा रहा है.
जिले के दो आईएएस अधिकारियों द्वारा अलसुबह इस तरह श्रीगंगानगर से सादुलशहर पहुंचने पर आमजन में भी उत्सुकता देखी गई. दोनों अधिकारियो के इस कदम की चर्चा पूरे जिले भर में होती रही. सादुलशहर के उपखण्ड अधिकारी योगेश देवल भी साइकिल चलाकर पहुंचे.