श्रीगंगानगर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे श्रीगंगानगर जिला अदम्य साहस व वीरता के लिए जाना जाता है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यहां के लोग दुश्मन की हर नापाक हरकत को मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं. यहां पर शहीदों से जुडे कार्यक्रमों में लोग बढ़ चड़कर भाग लेते हैं. इसी क्रम में भारत माता चौक पर विजय दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया और 1971 के भारत पाक युद्ध में शामिल हुए सैनिकों के शौर्य को सैल्यूट किया. संस्कार भारती की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में युद्ध में शहीद हुए उन शहीदों को नमन किया गया जो अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए पाकिस्तान के घुटने टीकाए थे.
पढ़ें: जयपुर: संभागीय आयुक्त के निर्देशों के बाद वर्दी में नजर आए वन विभाग के कार्मिक
बता दें कि जिला मुख्यालय पर भारत माता चौक पर बनाए गए विजय दिवस कार्यक्रम में संस्कार भारती की तरफ से हर साल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने 1971 के युद्ध में शामिल हुए लोगों ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि युद्ध में अदम्य साहस व पराक्रम से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर भारतीय सेना ने मजबूर कर दिया था.
भारतीय सेना ने दुश्मन के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद करते हुए युद्ध में विजय हासिल की थी. इसके बाद भारत माता चौक पर हुए कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए. जहां शहीदों को नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई.