ETV Bharat / state

बिजली-पानी के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी भाजपा, बोले सांसद-राजस्थान में सबसे महंगी बिजली

राजस्थान में चुनावी साल चल रहा है. इसके चलते भाजपा सत्ताधारी कांग्रेस पर हमलावर है. श्रीगंगानगर में बिजली, सिंचाई पानी, पेयजलापूर्ति के मुद्दों को लेकर भाजपा शुक्रवार को सड़क पर उतरेगी.

BJP will hit road issues electricity n water
बिजली-पानी के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी भाजपा
author img

By

Published : May 18, 2023, 5:35 PM IST

बिजली-पानी के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी भाजपा

श्रीगंगानगर. सांसद निहालचंद मेघवाल, जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड, रायसिंहनगर विधायक बलबीर सिंह लूथरा सहित अन्य कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार को विभिन्न मुद्दों पर जमकर घेरा गया. भाजपा शुक्रवार 19 मई को विभिन्न मुद्दो को लेकर श्रीगंगानगर जिले के सभी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ेंः बिजली पानी को लेकर बीजेपी का हल्ला बोल, आज से 3 दिन उपखण्ड मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

बिजली मूल्यों में हुई भारी वृद्धिः भाजपा सांसद निहालचंद ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश में बिजली के मूल्यों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर भारी वृद्धि कर दी गई है. यह सरकार ने एक करोड़ 39 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से फ्यूल चार्ज के नाम पर प्रति व्यक्ति से 3 हजार 700 रुपये चार सालों में वसूल कर चुकी है. बिजली में की गई यह भारी वृद्धि राजस्थान की जनता के साथ धोखा है. जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट की अंतर्कलह के कारण साढ़े चार साल से प्रदेश की जनता प्रताड़ित हो रही है. इसके अलावा पेयजल के लिए भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हाहाकार मचा है. नहरों में गंदा, रोग-जन्य और अपर्याप्त पानी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. अशोक गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान में सबसे महंगा डीजल पेट्रोल भी हमारे श्रीगंगानगर जिले में दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर बम ब्लास्ट मामला : भाजपा का प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आज है धरना

कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराबः सांसद निहालचंद ने कहा कि भाखड़ा, गंगनहर व आईजीएनपी में पानी की बुरी स्थिति है. भाखड़ा क्षेत्र में 850 क्यूसेक पानी का शेयर होने के बावजूद पानी नहीं मिल रहा है. गंगनहर से तय शेयर के मुताबिक पानी नहीं मिलता है. पानी में हमेशा उतार-चढ़ाव होता रहता है. रायसिंहनगर विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने कहा कि आज श्रीगंगानगर जिला नशे का हब बन गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैंपों के नाम पर आफत कैंप लगाकर लोगों को राहत देने का नकली ढोंग कर रही है. घरेलू बिलों में 100 यूनिट बिजली फ्री होने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वहीं बिजली सप्लाई में भारी कटौती करते हुए फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बार-बार बिजली बिलों में मूल्यवृद्धि की जा रही है. आज राजस्थान में सबसे महंगी बिजली दी जा रही है.

मूल्य वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को सौंपेंगे ज्ञापनः उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों पर शुक्रवार को सभी उपखंड मुख्यालयों पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता व आमजन बिजली बिलों की प्रतियां जलाते हुए इस मूल्यवृद्धि के विरोध में संबंधित उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, सांसद निहालचंद, रायसिंहनगर विधायक बलवीर सिंह लूथरा, जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट व अविनाश डाबी मोची मीडिया जिला सह संयोजक हनुमान भार्गव व जिला प्रवक्ता पवन शर्मा उपस्थित रहे.

बिजली-पानी के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी भाजपा

श्रीगंगानगर. सांसद निहालचंद मेघवाल, जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड, रायसिंहनगर विधायक बलबीर सिंह लूथरा सहित अन्य कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार को विभिन्न मुद्दों पर जमकर घेरा गया. भाजपा शुक्रवार 19 मई को विभिन्न मुद्दो को लेकर श्रीगंगानगर जिले के सभी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ेंः बिजली पानी को लेकर बीजेपी का हल्ला बोल, आज से 3 दिन उपखण्ड मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

बिजली मूल्यों में हुई भारी वृद्धिः भाजपा सांसद निहालचंद ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश में बिजली के मूल्यों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर भारी वृद्धि कर दी गई है. यह सरकार ने एक करोड़ 39 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से फ्यूल चार्ज के नाम पर प्रति व्यक्ति से 3 हजार 700 रुपये चार सालों में वसूल कर चुकी है. बिजली में की गई यह भारी वृद्धि राजस्थान की जनता के साथ धोखा है. जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट की अंतर्कलह के कारण साढ़े चार साल से प्रदेश की जनता प्रताड़ित हो रही है. इसके अलावा पेयजल के लिए भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में हाहाकार मचा है. नहरों में गंदा, रोग-जन्य और अपर्याप्त पानी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. अशोक गहलोत सरकार द्वारा राजस्थान में सबसे महंगा डीजल पेट्रोल भी हमारे श्रीगंगानगर जिले में दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर बम ब्लास्ट मामला : भाजपा का प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आज है धरना

कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराबः सांसद निहालचंद ने कहा कि भाखड़ा, गंगनहर व आईजीएनपी में पानी की बुरी स्थिति है. भाखड़ा क्षेत्र में 850 क्यूसेक पानी का शेयर होने के बावजूद पानी नहीं मिल रहा है. गंगनहर से तय शेयर के मुताबिक पानी नहीं मिलता है. पानी में हमेशा उतार-चढ़ाव होता रहता है. रायसिंहनगर विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने कहा कि आज श्रीगंगानगर जिला नशे का हब बन गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैंपों के नाम पर आफत कैंप लगाकर लोगों को राहत देने का नकली ढोंग कर रही है. घरेलू बिलों में 100 यूनिट बिजली फ्री होने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वहीं बिजली सप्लाई में भारी कटौती करते हुए फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बार-बार बिजली बिलों में मूल्यवृद्धि की जा रही है. आज राजस्थान में सबसे महंगी बिजली दी जा रही है.

मूल्य वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को सौंपेंगे ज्ञापनः उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों पर शुक्रवार को सभी उपखंड मुख्यालयों पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता व आमजन बिजली बिलों की प्रतियां जलाते हुए इस मूल्यवृद्धि के विरोध में संबंधित उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, सांसद निहालचंद, रायसिंहनगर विधायक बलवीर सिंह लूथरा, जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट व अविनाश डाबी मोची मीडिया जिला सह संयोजक हनुमान भार्गव व जिला प्रवक्ता पवन शर्मा उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.