ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर को एक और ट्रेन की सौगात, सादुलपुर-जयपुर ट्रेन अब चलेगी यहां तक - Rajasthan Hindi News

श्रीगंगानगर जिले को जयपुर के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिली है. सादुलपुर-जयपुर ट्रेन अब श्रीगंगानगर तक जाएगे.

Sadulpur Jaipur train till Sriganganagar
Sadulpur Jaipur train till Sriganganagar
author img

By

Published : May 9, 2023, 10:35 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. सांसद निहालचंद के प्रयासों से सादुलपुर-जयपुर ट्रेन को श्रीगंगानगर तक बढ़ा दिया गया है और 11 मई से इस ट्रेन का फायदा श्रीगंगानगर जिले के लोगों को मिलना शुरू हो जायेगा.

जैडआरयूसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद निहालचंद इस ट्रेन के लिए पिछले कई समय से प्रयासरत थे और रेलवे बोर्ड ने आखिरकार इस ट्रेन के विस्तार को मंजूरी दे दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह ट्रेन हफ्ते में पांच दिन संचालित हो रही है, लेकिन विस्तार के बाद यह ट्रेन सातों दिन संचालित होगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन सुबह 6:10 बजे सादुलपुर से रवाना हाेकर 11:25 बजे जयपुर पहुंचती और वापसी में दाेपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से चलकर शाम 6:40 बजे सादुलपुर पहुंचती है. अब इस ट्रेन का विस्तार श्रीगंगानगर तक किया जाएगा. विस्तार के बाद यह ट्रेन श्रीगंगानगर मध्यरात्रि 12 बज कर 35 मिनिट पर पहुंचेगी और श्रीगंगानगर से रात्रि 11 बज कर 45 मिनिट पर रवाना हो कर सुबह 11 बज कर 50 मिनिट पर जयपुर पहुंचेगी.

दस कोच होंगे ट्रेन में : जैडआरयूसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेन में दस कोच होंगे जिसमें सामान्य और स्लीपर कोच शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन में थर्ड ऐसी का कोच लगवाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं ताकि यात्री गर्मी में आराम से यात्रा कर सकें.

पढ़ें : Rajasthan Vande Bharat : पहले वेटिंग टिकट मिल रहे थे अब कम हुई यात्रियों की संख्या, ये है बड़ी वजह

झुंझुनू से हो जाएगी रेल कनेक्टिविटी : इस ट्रेन के संचालन से जिले के लोगों की सूरजगढ़, चिड़ावा, झुंझनू, नवलगढ़ से सीधी रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी. जिले में बसे शेखावाटी क्षेत्र के लोगों की इन शहरों के लिए लंबे समय से रेल सेवा की मांग थी. फिलहाल जिले से जयपुर के लिए दो ट्रेने पहले से संचालित है. कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया बीकानेर होकर और बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया चूरू होकर संचालित है.

श्रीगंगानगर. जिले के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. सांसद निहालचंद के प्रयासों से सादुलपुर-जयपुर ट्रेन को श्रीगंगानगर तक बढ़ा दिया गया है और 11 मई से इस ट्रेन का फायदा श्रीगंगानगर जिले के लोगों को मिलना शुरू हो जायेगा.

जैडआरयूसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद निहालचंद इस ट्रेन के लिए पिछले कई समय से प्रयासरत थे और रेलवे बोर्ड ने आखिरकार इस ट्रेन के विस्तार को मंजूरी दे दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह ट्रेन हफ्ते में पांच दिन संचालित हो रही है, लेकिन विस्तार के बाद यह ट्रेन सातों दिन संचालित होगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन सुबह 6:10 बजे सादुलपुर से रवाना हाेकर 11:25 बजे जयपुर पहुंचती और वापसी में दाेपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से चलकर शाम 6:40 बजे सादुलपुर पहुंचती है. अब इस ट्रेन का विस्तार श्रीगंगानगर तक किया जाएगा. विस्तार के बाद यह ट्रेन श्रीगंगानगर मध्यरात्रि 12 बज कर 35 मिनिट पर पहुंचेगी और श्रीगंगानगर से रात्रि 11 बज कर 45 मिनिट पर रवाना हो कर सुबह 11 बज कर 50 मिनिट पर जयपुर पहुंचेगी.

दस कोच होंगे ट्रेन में : जैडआरयूसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेन में दस कोच होंगे जिसमें सामान्य और स्लीपर कोच शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन में थर्ड ऐसी का कोच लगवाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं ताकि यात्री गर्मी में आराम से यात्रा कर सकें.

पढ़ें : Rajasthan Vande Bharat : पहले वेटिंग टिकट मिल रहे थे अब कम हुई यात्रियों की संख्या, ये है बड़ी वजह

झुंझुनू से हो जाएगी रेल कनेक्टिविटी : इस ट्रेन के संचालन से जिले के लोगों की सूरजगढ़, चिड़ावा, झुंझनू, नवलगढ़ से सीधी रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी. जिले में बसे शेखावाटी क्षेत्र के लोगों की इन शहरों के लिए लंबे समय से रेल सेवा की मांग थी. फिलहाल जिले से जयपुर के लिए दो ट्रेने पहले से संचालित है. कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया बीकानेर होकर और बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया चूरू होकर संचालित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.