श्रीगंगानगर. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को श्रीगंगानगर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले की करणपुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर उर्फ रूबी कुन्नर के समर्थन में प्रचार किया. वहीं, प्रचार के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए पायलट ने कहा, ''मैं थांसू दूर कोनी.'' आगे उन्होंने कहा, ''अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. साथ ही उन्हें एक राज्य की जिम्मेदारी दी गई है, जिसका वो पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि अलग राज्य की जिम्मेदारी देकर उन्हें राजस्थान से साइड तो नहीं किया जा रहा तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''मैं थांसू दूर कोनी.' साथ ही उन्होंने कहा, ''राजस्थान में पार्टी भले ही विधानसभा का चुनाव हार गई हो, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी में कई निर्णय लिए जाएंगे. राजस्थान में किसको क्या भूमिका देनी है यह पार्टी के संज्ञान में है और जल्द ही इस पर निर्णय लिए जाएंगे.''
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार-प्रसार, भाजपा पर साधा जमकर निशाना
राजस्थान को बताया कर्म भूमि : पायटल ने राजस्थान को उनकी कर्म भूमि बताया. साथ ही कहा, ''इससे पहले भी वो अलग-अलग भूमिकाओं में पार्टी के लिए काम करते आए हैं.'' वहीं, अब सियासी गलियारों में उनके बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि राजस्थान में वो जल्द ही एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.
भाजपा मंत्रिमंडल पर उठाए सवाल : सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल पर सवाल दागते हुए कहा, ''प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है. ऐसे में जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है. खैर, पता नहीं क्या कारण है, लेकिन भाजपा अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रही है.''