श्रीगंगानगर. जिले में आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जहरीली शराब पर लगाम लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देशन पर पुलिस विभाग और आबकारी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से रेड गश्त की कार्रवाई की गई. इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि संयुक्त रेड गश्त की कार्रवाई में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए करीब 2000 लीटर लाहन और 10 कच्ची भट्टियों को नष्ट किया गया. वहीं गंग कैनाल नहर पट्डा रोही से 500 एलएनपी द्वितीय हिन्दूमल कोट में 55 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर मामला दर्ज किया गया है.
वहीं शनिवार को दूसरी कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी नारायण नहर के दक्षिण साईट पट्डा के समीप गांव खाटलबाना में एक चालू भट्टी और 5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही आरोपी धन्ना राम ओड और अमरचंद ओड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस और आबकारी निरोधक दल गंगानगर ग्रामीण की ओर से मटीलीराठान गांव में छापे की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में भारी मात्रा में कच्ची शराब और निर्मित शराब बरामद हुई.
टीम ने 450 लीटर कच्ची शराब और 13 लीटर हथकड़ शराब बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. वहीं आबकारी टीम ने जंगीर सिंह के घर से 80 लीटर कच्ची शराब और 3 लीटर निर्मित हथकड़ शराब बरामद की है. इसके साथ ही अजायब सिंह के घर से 120 लीटर कच्ची शराब और 5 लीटर निर्मित हथकड़ शराब बरामद की गई है. वहीं इसी तरह प्रताप सिंह की ढाणी से 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद हुई. बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी ने मटीली राठान एरिया में शराब की दुकानों का गहन निरीक्षण किया है.
यह भी पढ़ें: एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स शिफ्ट किए गए लालू प्रसाद यादव
जिसके बाद यहां कमियां मिलने पर उन अनुज्ञधारियों के खिलाफ BLC दर्ज करने की कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि मटीलीराठान क्षेत्र से काफी समय से अवैध हथकड़ शराब बनाने और बेचने की शिकायतें आ रही थीं. आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापे की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.