ETV Bharat / state

करौलीः राजसभा सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे करौली कलक्ट्रेट, शव को रखकर ग्रामीणों के साथ बैठे धरने पर - जवानों की जिप्सी पलटी

latest news 25 march
राजस्थान 25 मार्च की खबरें
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 11:17 PM IST

23:15 March 25

करौलीः राजसभा सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे करौली कलक्ट्रेट, शव को रखकर ग्रामीणों के साथ बैठे धरने पर

  • करौलीः राजसभा  सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे करौली कलेक्ट्रेट,
  • ट्रैक्टर चालक के शव को रखकर ग्रामीणों के साथ बैठे धरने पर,
  • कलेक्टर एसपी ने वापस से दिया वार्ता का न्यौता,
  • कुछ देर में कलेक्टर एसपी से करेंगे वार्ता,
  • कर्नल किरोड़ी बैसला के पुत्र विजय बैंसला भी है साथ में मौजूद,

23:14 March 25

सिरोहीः ट्रक मे घुसी बाइक, 2 लोगों की मौत

  • सिरोहीः  ट्रक मे घुसी बाइक
  • बाईक सवार दो की मौत
  • पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मालेरा टोलनाके की घटना
  • पिण्डवाड़ा थाना पुलिस पहुंची मोके पर
  • शवों को रखवाया मोर्चरी मे
  • पिण्डवाड़ा थानाधिकारी पहुंचे मौके पर

23:13 March 25

नागौरः तोषिणा स्टेट हाई पर हुई दुर्घटना में माता-पिता व भाई बहन की मौत मामला, अनाथ बच्ची को पुलिस ने लिया गोद

  • नागौरः तोषिणा स्टेट हाई पर हुई दुर्घटना में माता-पिता व भाई बहन की मौत मामला
  • परिवार की एकमात्र घायल अनाथ बच्ची को नागौर पुलिस ने लिया गोद
  • नागौर एसपी स्वेता धनखड की पहल पर नागौर पुलिस करेगी बालिका का संरक्षण
  • सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से घायल बालिका व बालिका के संरक्षक को लाभान्वित किया जाना है प्रस्तावित
  • जिला कलक्टर नागौर द्वारा भी घायल बालिका व संरक्षकों को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चैक पूर्व मे सौपा ।

21:23 March 25

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021ः बीजेपी ने तीनों विधानसभा सीटों पर घोषित किए अपने प्रत्याशी

  • राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021
  • बीजेपी ने तीनों विधानसभा सीटों पर घोषित किए अपने प्रत्याशी
  • सहाड़ा विधानसभा सीट पर रतन लाल जाट सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर खेमाराम मेघवाल
  • राजसमंद विधानसभा सीट पर दीप्ति माहेश्वरी को बनाया प्रत्याशी

21:22 March 25

जयपुरः रिश्वत में अस्मत मांगने से जुड़ा प्रकरण, आरपीएस कैलाश बोहरा ने की पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग

  • जयपुरः रिश्वत में अस्मत मांगने से जुड़ा प्रकरण
  • मामले में हाइकोर्ट से बडी खबर
  • आरोपी निलंबित आरपीएस कैलाश बोहरा ने की गुहार
  • खुद और पीड़िता का पॉलीग्राफ, नारको और ब्रेन मैपिंग टेस्ट करने की गुहार
  • हाइकोर्ट अगले सप्ताह करेगा मामले पर सुनवाई

21:21 March 25

  • राजसमंद में हुई यूथ कांग्रेस के एग्जीक्यूटिव में नहीं भाग लेने पर युवक कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों को दिए गए कारण बताओ नोटिस

21:20 March 25

मण्डरायल (करौली): राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे श्यामपुर धरना स्थल पर

  • मण्डरायल (करौली): राज्यसभा  सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे श्यामपुर धरना स्थल पर,
  • ग्रामीणों से जाने घटना के हालात,
  • डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कलेक्टर एसपी से की वार्ता,
  • चालाक विजय सिंह  गुर्जर मौत मामले को लेकर हुई वार्ता,
  • कलेक्टर एसपी को 45 मिनट का दिया समय,
  • नहीं तो कलेक्ट्रेट पर रात्रि में शव को रखकर दिया जाएगा धरना,
  • कर्नल किरोड़ी बैसला के पुत्र विजय बैंसला भी है साथ में,

21:20 March 25

जोधपुरः कोरोना के लगातार दूसरे दिन नए मरीजो का आंकड़ा 100 के पार

  • जोधपुरः कोरोना के लगातार दूसरे दिन नए मरीजो का आंकड़ा 100 के पार
  • गुरुवार को 127 नए मामले आये सामने
  • बुधवार को आये थे 110 केस, लगातार बढ़ रहे है मरीज

21:19 March 25

करौली में पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट में विजय सिंह गुर्जर की मौत का मामला, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर घटना की निंदा की

  • करौली में पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट में विजय सिंह गुर्जर की मौत का मामला
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर घटना की निंदा की
  • वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग ताकि दोषियों को मिले सख्त सजा
  • साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की

19:23 March 25

जैसलमेरः कैबिनेट मंत्री व जिला कलेक्टर ने पूनमनगर CHC का किया निरीक्षण

  • जैसलमेरः कैबिनेट मंत्री व जिला कलेक्टर ने पूनमनगर CHC का किया निरीक्षण
  • कोविड-19 टीकाकरण अभियान का लिया फीडबैक
  • निरीक्षण के दौरान मेल नर्स को लगाई फटकार
  • टीकाकरण को लेकर समुदाय विशेष के टीकाकरण नहीं करवाने का दिया था जवाब
  • जिस पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी जमकर हुए नाराज
  • केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के सामने ही मेल नर्स की ली जमकर ली क्लास
  • मेल नर्स को तुरंत किया सस्पेंड
  • कहा कैबिनेट मंत्री और जिला कलक्टर के सामने कर रहे हो बकवास
  • कैबिनेट मंत्री ने कहा चिकित्साकर्मियों को आमजन को करना पड़ता है जागरूक

19:22 March 25

पड़ौसी ने अपहरण कर 8 वर्षीय बालिका की हत्या करके शव कुएं में फेंका

नदबई( भरतपुर): पड़ौसी ने अपहरण कर 8 वर्षीय बालिका की हत्या की

हत्या कर शव कुएं में फेंका

SDRT टीम की सहायता से निकाला बालिका का शव

पुलिस ने सीएससी के मुर्दाघर में रखवाया शव

बालिका का बहला फुसलाकर किया था अपहरण

पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को लिया हिरासत में

नदबई के चोर पिपरी जंगल के कुएं में मिला बालिका का शव

19:21 March 25

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के प्रयास लाये रंग, आमेर के लिये बड़ी सौगात
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत आमेर की 14 ग्राम पंचायतों के लिये 21 करोड़ रुपये स्वीकृत
  • डॉ. पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जताया हार्दिक आभार

18:21 March 25

  • कोरोना संक्रमित होने पर इलाज के दौरान मौत होने पर अब अधिस्वीकृत पत्रकारों और  राशन डीलर  को मिलेगी 50 लाख की  सहायता
  • वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना

18:20 March 25

जयपुरः बजाज नगर में बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर लूट का मामला, विधायक कालीचरण सराफ ने दी चेतावनी

  • जयपुरः बजाज नगर में बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर लूट का मामला
  • भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने दी चेतावनी
  • 10 दिन में अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग वरना बजाजनगर करने का करेंगे घेराव

18:20 March 25

सिरोहीः दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर, तीन लोग घायल

  • सिरोहीः दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर
  • हादसे में एक महिला सहित तीन लोग हुए घायल
  • तीनों घायलों का लाया गया सरूपगंज राजकीय अस्पताल
  • सरूपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा रोड पर हुआ हादसा

18:19 March 25

भीलवाड़ाः सहाडा विधानसभा उपचुनाव, नामांकन के तीसरे दिन खुला खाता

  • भीलवाड़ाः सहाडा विधानसभा उपचुनाव
  • नामांकन के तीसरे दिन खुला खाता,
  • एक प्रत्याशिय ने भरा नामांकन
  • दिनेश शर्मा ने निर्दलीय भरा नामांकन
  • उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली ने दी जानकारी

17:19 March 25

सचिन पायलट ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

  • सचिन पायलट ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

17:18 March 25

28 मार्च को असम के चुनावी दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट

  • 28 मार्च को असम के चुनावी दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट
  • पायलट रविवार, 28 मार्च को प्रातः 10.50 बजे विशेष विमान द्वारा असम के सिलचर सिटी पहुंचेंगे
  • जहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड-शो में शिरकत करेंगे।
  • इसके पश्चात्  पायलट दोपहर 12.35 बजे करीमगंज पहुंचेंगे जहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो करेंगे।

17:18 March 25

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव, तीसरे दिन 3 प्रतियाशियों ने दाखिल किया नामांकन

  • राजसमंद विधानसभा उपचुनाव,
  • नामांकन के तीसरे दिन खुला खाता,
  • तीसरे दिन 3 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन,
  • मोहनलाल और गिर्राज कुमावत ने निर्दलीय भरा नामांकन
  • नीरूराम ने निर्दलीय के साथ RLP से भरा नामांकन,

17:17 March 25

डूंगरपुरः अनियंत्रित होकर टेम्पो पलटा, टेम्पो सवार एक युवक की मौके पर मौत

  • डूंगरपुरः अनियंत्रित होकर टेम्पो पलटा
  • टेम्पो सवार एक युवक की मौके पर मौत
  • एक अन्य यात्री हुआ घायल
  • टेम्पो चालक मौके से हुआ फरार
  • निठाउवा थाना क्षेत्र के देवपुरा माइंस के पास हुआ हादसा
  • घायल को अस्पताल में करवाया भर्ती

16:13 March 25

जयपुरः राजपुरोहित समाज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा सीएमआर

  • जयपुरः  राजपुरोहित समाज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा सीएमआर।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल।
  • करीब 100 लोग हैं प्रतिनिधिमंडल में शामिल।
  • सीबीआई जांच की अनुशंसा के लिए प्रतिनिधिमंडल जताएगा आभार ।
  • पाली जिले में कोचिंग संस्थान से लड़के के गायब होने का है मामला।
  • 23 नवंबर 2016  की है घटना।
  • कोचिंग संस्थान में क्लास अटेंड करने के बाद  मनोहर नाम का लड़का नहीं लौटा घर।
  • लंबे समय से सीबीआई जांच की उठ रही थी मांग।
  • मुख्यमंत्री गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सीबीआई जांच का लिया निर्णय।

16:13 March 25

सिरोहीः रिहायशी इलाके के नजदीक मिला पैंथर का शव

  • सिरोहीः रिहायशी इलाके के नजदीक मिला है पैंथर का शव
  • सीओ स्काउट जितेंद्र सिंह भाटी ने दी वन विभाग को सूचना
  • सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
  • माउंट आबू के स्काउट ग्राउंड में मिला  शव
  • वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
  • पैंथर के शव को लिया कब्जे में
  • पशु चिकित्सक को दी मामले की सूचना
  • पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

16:12 March 25

कोटाः नोट जलाने वाले तहसीलदार कल्पेश जैन को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की मांग

  • कोटाः नोट जलाने वाले तहसीलदार कल्पेश जैन को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की मांग
  • कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने रखी है मांग
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा इस संबंध में पत्र
  • कहा यह रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मामला है जिसमें 15 से 20 लाख रुपए की गड्डियां जला दी हो
  • संभवत है यह देश में पहला ही मामला होगा
  • विधायक भरत सिंह ने कहा नोटों को नष्ट करना भी अपराध
  • संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत तहसीलदार कल्पेश जैन को बगैर सुनवाई और नोटिस प्रक्रियाओं के किया जाए बर्खास्त

15:41 March 25

जयपुर: खेल मंत्री अशोक चांदना एसएमएस स्टेडियम में सभी राज्य संघों के पदाधिकारियों के साथ कर रहे चर्चा

  • जयपुर: खेल मंत्री अशोक चांदना एसएमएस स्टेडियम में
  • सभी राज्य संघों के पदाधिकारियों के साथ कर रहे चर्चा
  • बजट घोषणाओं को लेकर  राज्य संघों से की चर्चा
  • खेल संघों की समस्याओं से जुड़े प्रकरणों को लेकर भी हुई चर्चा

15:40 March 25

जयपुरः करौली जिले में पुलिस के हाथों विजय गुर्जर की मौत के मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया ट्वीट

  • जयपुरः करौली जिले में पुलिस के हाथों विजय गुर्जर की मौत का मामला
  • भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया ट्वीट लिखा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली से श्यामपुर के देवनारायण मंदिर के लिए रवाना हो गया हूं

15:40 March 25

जयपुरः करौली जिले में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर कि पत्थर व लाठियों से हत्या का मामला

  • जयपुरः करौली जिले में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर कि पत्थर व लाठियों से हत्या का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
  • पत्र के जरिए प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
  • मृतक के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे की रखी मांग
  • मृतक परिवार में एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी रखी मांग
  • दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की पूनिया ने की मांग

15:39 March 25

भीलवाड़ाः ट्रक ड्राइवर से बेहरमी से मारपीट

  • भीलवाड़ाः ट्रक ड्राइवर से बेहरमी से मारपीट
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 79 की घटना
  • गंभीर घायल को गुलाबपुरा अस्पताल में करवाया भर्ती
  • गुलाबपुरा पुलिस पंहुची मौके पर

15:38 March 25

कामां विधायक जाहिदा खान ने खेली लठमार होली

  • कामां ( भरतपुर): कामां में ब्रज होली महोत्सव की धूम
  • कामां विधायक जाहिदा खान ने खेली लठमार होली
  • पूर्व प्रधान जलीस खान पर विधायक ने बरसाए लट
  • विधायक ने गोकुलचंद्रमाजी व मदन मोहन जी मंदिर में पुष्प गुलाल होली भी जमकर खेली
  • पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने भी जमकर खेली होली
  • मंदिर गोपीनाथजी में दूध दही लड्डू होली का हुआ आयोजन
  • एसडीएम विनोद मीणा, पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा सहित भारी तादाद में लोग रहे मौजूद।

12:53 March 25

10,000 रुपये की कर रह है हैकर डिमांड

  • बूंदी विधायक अशोक डोगरा की फेसबुक ID बनाकर फ्रॉड करने की कोशिश
  • 10,000 रुपये की कर रह है हैकर डिमांड
  • विधायक ने लोगों से भ्रमित नहीं होने का किया आह्वान

12:31 March 25

कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई...

  • 22 मार्च को जंक्शन पुलिस ने श्रवण कुमार को किया था गिरफ्तार,
  • आज सुबह करीब 4 बजे कैदी की बिगड़ी तबीयत
  • इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
  • कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई

11:12 March 25

सिंटेक्स चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट की थी सूचना

  • बाद में सूचना निकली मॉक ड्रिल
  • सबसे पहले चेतक फर्स्ट व दकमल की गाड़ियां पहुंची मौके पर
  • कलेक्टर व एसपी भी पहुंचे मौके पर
  • सबसे बाद में पहुंची एम्बुलेंस
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम आई ही नहीं मौके पर

10:27 March 25

भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचा मौके पर...

  • भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचा मौके पर
  • विस्फोटक की की जा रही तलाश
  • प्रतीक्षालय कक्ष को कराया खाली
  • निहाल गंज थाना क्षेत्र का मामला

07:09 March 25

करौलीः राजसभा सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे करौली कलक्ट्रेट, शव को रखकर ग्रामीणों के साथ बैठे धरने पर

  • Saddened to learn of an accident in Suratgarh, Sri Ganganagar in which three army soldiers have lost lives and five are injured. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सेना के जवानों की जिप्सी पलटी
  • गड्ढे में गिरने के बाद लगी आग
  • 3 जवानों की मौके पर हुए मौत
  • 5 जवान हुए घायल
  • घायलों को लाया गया ट्रॉमा सेंटर
  • छतरगढ़ रोड पर 330 RD की घटना
  • राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची

23:15 March 25

करौलीः राजसभा सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे करौली कलक्ट्रेट, शव को रखकर ग्रामीणों के साथ बैठे धरने पर

  • करौलीः राजसभा  सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे करौली कलेक्ट्रेट,
  • ट्रैक्टर चालक के शव को रखकर ग्रामीणों के साथ बैठे धरने पर,
  • कलेक्टर एसपी ने वापस से दिया वार्ता का न्यौता,
  • कुछ देर में कलेक्टर एसपी से करेंगे वार्ता,
  • कर्नल किरोड़ी बैसला के पुत्र विजय बैंसला भी है साथ में मौजूद,

23:14 March 25

सिरोहीः ट्रक मे घुसी बाइक, 2 लोगों की मौत

  • सिरोहीः  ट्रक मे घुसी बाइक
  • बाईक सवार दो की मौत
  • पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के मालेरा टोलनाके की घटना
  • पिण्डवाड़ा थाना पुलिस पहुंची मोके पर
  • शवों को रखवाया मोर्चरी मे
  • पिण्डवाड़ा थानाधिकारी पहुंचे मौके पर

23:13 March 25

नागौरः तोषिणा स्टेट हाई पर हुई दुर्घटना में माता-पिता व भाई बहन की मौत मामला, अनाथ बच्ची को पुलिस ने लिया गोद

  • नागौरः तोषिणा स्टेट हाई पर हुई दुर्घटना में माता-पिता व भाई बहन की मौत मामला
  • परिवार की एकमात्र घायल अनाथ बच्ची को नागौर पुलिस ने लिया गोद
  • नागौर एसपी स्वेता धनखड की पहल पर नागौर पुलिस करेगी बालिका का संरक्षण
  • सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से घायल बालिका व बालिका के संरक्षक को लाभान्वित किया जाना है प्रस्तावित
  • जिला कलक्टर नागौर द्वारा भी घायल बालिका व संरक्षकों को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चैक पूर्व मे सौपा ।

21:23 March 25

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021ः बीजेपी ने तीनों विधानसभा सीटों पर घोषित किए अपने प्रत्याशी

  • राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021
  • बीजेपी ने तीनों विधानसभा सीटों पर घोषित किए अपने प्रत्याशी
  • सहाड़ा विधानसभा सीट पर रतन लाल जाट सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर खेमाराम मेघवाल
  • राजसमंद विधानसभा सीट पर दीप्ति माहेश्वरी को बनाया प्रत्याशी

21:22 March 25

जयपुरः रिश्वत में अस्मत मांगने से जुड़ा प्रकरण, आरपीएस कैलाश बोहरा ने की पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग

  • जयपुरः रिश्वत में अस्मत मांगने से जुड़ा प्रकरण
  • मामले में हाइकोर्ट से बडी खबर
  • आरोपी निलंबित आरपीएस कैलाश बोहरा ने की गुहार
  • खुद और पीड़िता का पॉलीग्राफ, नारको और ब्रेन मैपिंग टेस्ट करने की गुहार
  • हाइकोर्ट अगले सप्ताह करेगा मामले पर सुनवाई

21:21 March 25

  • राजसमंद में हुई यूथ कांग्रेस के एग्जीक्यूटिव में नहीं भाग लेने पर युवक कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों को दिए गए कारण बताओ नोटिस

21:20 March 25

मण्डरायल (करौली): राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे श्यामपुर धरना स्थल पर

  • मण्डरायल (करौली): राज्यसभा  सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे श्यामपुर धरना स्थल पर,
  • ग्रामीणों से जाने घटना के हालात,
  • डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कलेक्टर एसपी से की वार्ता,
  • चालाक विजय सिंह  गुर्जर मौत मामले को लेकर हुई वार्ता,
  • कलेक्टर एसपी को 45 मिनट का दिया समय,
  • नहीं तो कलेक्ट्रेट पर रात्रि में शव को रखकर दिया जाएगा धरना,
  • कर्नल किरोड़ी बैसला के पुत्र विजय बैंसला भी है साथ में,

21:20 March 25

जोधपुरः कोरोना के लगातार दूसरे दिन नए मरीजो का आंकड़ा 100 के पार

  • जोधपुरः कोरोना के लगातार दूसरे दिन नए मरीजो का आंकड़ा 100 के पार
  • गुरुवार को 127 नए मामले आये सामने
  • बुधवार को आये थे 110 केस, लगातार बढ़ रहे है मरीज

21:19 March 25

करौली में पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट में विजय सिंह गुर्जर की मौत का मामला, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर घटना की निंदा की

  • करौली में पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट में विजय सिंह गुर्जर की मौत का मामला
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर घटना की निंदा की
  • वसुंधरा राजे ने राज्य सरकार से की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग ताकि दोषियों को मिले सख्त सजा
  • साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की

19:23 March 25

जैसलमेरः कैबिनेट मंत्री व जिला कलेक्टर ने पूनमनगर CHC का किया निरीक्षण

  • जैसलमेरः कैबिनेट मंत्री व जिला कलेक्टर ने पूनमनगर CHC का किया निरीक्षण
  • कोविड-19 टीकाकरण अभियान का लिया फीडबैक
  • निरीक्षण के दौरान मेल नर्स को लगाई फटकार
  • टीकाकरण को लेकर समुदाय विशेष के टीकाकरण नहीं करवाने का दिया था जवाब
  • जिस पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी जमकर हुए नाराज
  • केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के सामने ही मेल नर्स की ली जमकर ली क्लास
  • मेल नर्स को तुरंत किया सस्पेंड
  • कहा कैबिनेट मंत्री और जिला कलक्टर के सामने कर रहे हो बकवास
  • कैबिनेट मंत्री ने कहा चिकित्साकर्मियों को आमजन को करना पड़ता है जागरूक

19:22 March 25

पड़ौसी ने अपहरण कर 8 वर्षीय बालिका की हत्या करके शव कुएं में फेंका

नदबई( भरतपुर): पड़ौसी ने अपहरण कर 8 वर्षीय बालिका की हत्या की

हत्या कर शव कुएं में फेंका

SDRT टीम की सहायता से निकाला बालिका का शव

पुलिस ने सीएससी के मुर्दाघर में रखवाया शव

बालिका का बहला फुसलाकर किया था अपहरण

पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को लिया हिरासत में

नदबई के चोर पिपरी जंगल के कुएं में मिला बालिका का शव

19:21 March 25

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के प्रयास लाये रंग, आमेर के लिये बड़ी सौगात
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत आमेर की 14 ग्राम पंचायतों के लिये 21 करोड़ रुपये स्वीकृत
  • डॉ. पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जताया हार्दिक आभार

18:21 March 25

  • कोरोना संक्रमित होने पर इलाज के दौरान मौत होने पर अब अधिस्वीकृत पत्रकारों और  राशन डीलर  को मिलेगी 50 लाख की  सहायता
  • वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना

18:20 March 25

जयपुरः बजाज नगर में बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर लूट का मामला, विधायक कालीचरण सराफ ने दी चेतावनी

  • जयपुरः बजाज नगर में बुजुर्ग महिला से चाकू की नोक पर लूट का मामला
  • भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने दी चेतावनी
  • 10 दिन में अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग वरना बजाजनगर करने का करेंगे घेराव

18:20 March 25

सिरोहीः दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर, तीन लोग घायल

  • सिरोहीः दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर
  • हादसे में एक महिला सहित तीन लोग हुए घायल
  • तीनों घायलों का लाया गया सरूपगंज राजकीय अस्पताल
  • सरूपगंज थाना क्षेत्र के नितोड़ा रोड पर हुआ हादसा

18:19 March 25

भीलवाड़ाः सहाडा विधानसभा उपचुनाव, नामांकन के तीसरे दिन खुला खाता

  • भीलवाड़ाः सहाडा विधानसभा उपचुनाव
  • नामांकन के तीसरे दिन खुला खाता,
  • एक प्रत्याशिय ने भरा नामांकन
  • दिनेश शर्मा ने निर्दलीय भरा नामांकन
  • उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली ने दी जानकारी

17:19 March 25

सचिन पायलट ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

  • सचिन पायलट ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

17:18 March 25

28 मार्च को असम के चुनावी दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट

  • 28 मार्च को असम के चुनावी दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट
  • पायलट रविवार, 28 मार्च को प्रातः 10.50 बजे विशेष विमान द्वारा असम के सिलचर सिटी पहुंचेंगे
  • जहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड-शो में शिरकत करेंगे।
  • इसके पश्चात्  पायलट दोपहर 12.35 बजे करीमगंज पहुंचेंगे जहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो करेंगे।

17:18 March 25

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव, तीसरे दिन 3 प्रतियाशियों ने दाखिल किया नामांकन

  • राजसमंद विधानसभा उपचुनाव,
  • नामांकन के तीसरे दिन खुला खाता,
  • तीसरे दिन 3 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन,
  • मोहनलाल और गिर्राज कुमावत ने निर्दलीय भरा नामांकन
  • नीरूराम ने निर्दलीय के साथ RLP से भरा नामांकन,

17:17 March 25

डूंगरपुरः अनियंत्रित होकर टेम्पो पलटा, टेम्पो सवार एक युवक की मौके पर मौत

  • डूंगरपुरः अनियंत्रित होकर टेम्पो पलटा
  • टेम्पो सवार एक युवक की मौके पर मौत
  • एक अन्य यात्री हुआ घायल
  • टेम्पो चालक मौके से हुआ फरार
  • निठाउवा थाना क्षेत्र के देवपुरा माइंस के पास हुआ हादसा
  • घायल को अस्पताल में करवाया भर्ती

16:13 March 25

जयपुरः राजपुरोहित समाज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा सीएमआर

  • जयपुरः  राजपुरोहित समाज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा सीएमआर।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल।
  • करीब 100 लोग हैं प्रतिनिधिमंडल में शामिल।
  • सीबीआई जांच की अनुशंसा के लिए प्रतिनिधिमंडल जताएगा आभार ।
  • पाली जिले में कोचिंग संस्थान से लड़के के गायब होने का है मामला।
  • 23 नवंबर 2016  की है घटना।
  • कोचिंग संस्थान में क्लास अटेंड करने के बाद  मनोहर नाम का लड़का नहीं लौटा घर।
  • लंबे समय से सीबीआई जांच की उठ रही थी मांग।
  • मुख्यमंत्री गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सीबीआई जांच का लिया निर्णय।

16:13 March 25

सिरोहीः रिहायशी इलाके के नजदीक मिला पैंथर का शव

  • सिरोहीः रिहायशी इलाके के नजदीक मिला है पैंथर का शव
  • सीओ स्काउट जितेंद्र सिंह भाटी ने दी वन विभाग को सूचना
  • सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
  • माउंट आबू के स्काउट ग्राउंड में मिला  शव
  • वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
  • पैंथर के शव को लिया कब्जे में
  • पशु चिकित्सक को दी मामले की सूचना
  • पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

16:12 March 25

कोटाः नोट जलाने वाले तहसीलदार कल्पेश जैन को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की मांग

  • कोटाः नोट जलाने वाले तहसीलदार कल्पेश जैन को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की मांग
  • कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने रखी है मांग
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा इस संबंध में पत्र
  • कहा यह रेयर ऑफ द रेयरेस्ट मामला है जिसमें 15 से 20 लाख रुपए की गड्डियां जला दी हो
  • संभवत है यह देश में पहला ही मामला होगा
  • विधायक भरत सिंह ने कहा नोटों को नष्ट करना भी अपराध
  • संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत तहसीलदार कल्पेश जैन को बगैर सुनवाई और नोटिस प्रक्रियाओं के किया जाए बर्खास्त

15:41 March 25

जयपुर: खेल मंत्री अशोक चांदना एसएमएस स्टेडियम में सभी राज्य संघों के पदाधिकारियों के साथ कर रहे चर्चा

  • जयपुर: खेल मंत्री अशोक चांदना एसएमएस स्टेडियम में
  • सभी राज्य संघों के पदाधिकारियों के साथ कर रहे चर्चा
  • बजट घोषणाओं को लेकर  राज्य संघों से की चर्चा
  • खेल संघों की समस्याओं से जुड़े प्रकरणों को लेकर भी हुई चर्चा

15:40 March 25

जयपुरः करौली जिले में पुलिस के हाथों विजय गुर्जर की मौत के मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया ट्वीट

  • जयपुरः करौली जिले में पुलिस के हाथों विजय गुर्जर की मौत का मामला
  • भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने किया ट्वीट लिखा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली से श्यामपुर के देवनारायण मंदिर के लिए रवाना हो गया हूं

15:40 March 25

जयपुरः करौली जिले में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर कि पत्थर व लाठियों से हत्या का मामला

  • जयपुरः करौली जिले में पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर कि पत्थर व लाठियों से हत्या का मामला
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
  • पत्र के जरिए प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
  • मृतक के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे की रखी मांग
  • मृतक परिवार में एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी रखी मांग
  • दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की पूनिया ने की मांग

15:39 March 25

भीलवाड़ाः ट्रक ड्राइवर से बेहरमी से मारपीट

  • भीलवाड़ाः ट्रक ड्राइवर से बेहरमी से मारपीट
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 79 की घटना
  • गंभीर घायल को गुलाबपुरा अस्पताल में करवाया भर्ती
  • गुलाबपुरा पुलिस पंहुची मौके पर

15:38 March 25

कामां विधायक जाहिदा खान ने खेली लठमार होली

  • कामां ( भरतपुर): कामां में ब्रज होली महोत्सव की धूम
  • कामां विधायक जाहिदा खान ने खेली लठमार होली
  • पूर्व प्रधान जलीस खान पर विधायक ने बरसाए लट
  • विधायक ने गोकुलचंद्रमाजी व मदन मोहन जी मंदिर में पुष्प गुलाल होली भी जमकर खेली
  • पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने भी जमकर खेली होली
  • मंदिर गोपीनाथजी में दूध दही लड्डू होली का हुआ आयोजन
  • एसडीएम विनोद मीणा, पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा सहित भारी तादाद में लोग रहे मौजूद।

12:53 March 25

10,000 रुपये की कर रह है हैकर डिमांड

  • बूंदी विधायक अशोक डोगरा की फेसबुक ID बनाकर फ्रॉड करने की कोशिश
  • 10,000 रुपये की कर रह है हैकर डिमांड
  • विधायक ने लोगों से भ्रमित नहीं होने का किया आह्वान

12:31 March 25

कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई...

  • 22 मार्च को जंक्शन पुलिस ने श्रवण कुमार को किया था गिरफ्तार,
  • आज सुबह करीब 4 बजे कैदी की बिगड़ी तबीयत
  • इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
  • कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई

11:12 March 25

सिंटेक्स चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट की थी सूचना

  • बाद में सूचना निकली मॉक ड्रिल
  • सबसे पहले चेतक फर्स्ट व दकमल की गाड़ियां पहुंची मौके पर
  • कलेक्टर व एसपी भी पहुंचे मौके पर
  • सबसे बाद में पहुंची एम्बुलेंस
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम आई ही नहीं मौके पर

10:27 March 25

भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचा मौके पर...

  • भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचा मौके पर
  • विस्फोटक की की जा रही तलाश
  • प्रतीक्षालय कक्ष को कराया खाली
  • निहाल गंज थाना क्षेत्र का मामला

07:09 March 25

करौलीः राजसभा सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे करौली कलक्ट्रेट, शव को रखकर ग्रामीणों के साथ बैठे धरने पर

  • Saddened to learn of an accident in Suratgarh, Sri Ganganagar in which three army soldiers have lost lives and five are injured. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सेना के जवानों की जिप्सी पलटी
  • गड्ढे में गिरने के बाद लगी आग
  • 3 जवानों की मौके पर हुए मौत
  • 5 जवान हुए घायल
  • घायलों को लाया गया ट्रॉमा सेंटर
  • छतरगढ़ रोड पर 330 RD की घटना
  • राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची
Last Updated : Mar 25, 2021, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.