ETV Bharat / state

सांसद राहुल कस्वां ने सचिन पायलट पर उठाए सवाल, कहा- लोगों के माइंड को कर रहे डायवर्ट - ETV Bharat Rajasthan News

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने सचिन पायलट पर सवाल उठाए हैं. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए (Rahul Kaswan on Sachin Pilot) उन्होंने कहा कि सचिन पायलट लोगों के माइंड को डायवर्ट कर रहे हैं.

Rahul Kaswan on Sachin Pilot
सांसद राहुल कस्वां
author img

By

Published : May 22, 2023, 5:36 PM IST

सांसद राहुल कस्वां

श्रीगंगानगर. चूरू सांसद राहुल कस्वां ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है, ऐसे में सचिन पायलट लोगों के माइंड को डायवर्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनना था तो सही मुद्दे उठाते.

दरअसल, चूरू सांसद राहुल कस्वां सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हनुमानगढ़ दौरे को लेकर श्रीगंगानगर पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया. सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सचिन पायलट पिछले साढ़े चार साल से सत्ता में हैं, लेकिन अब चुनाव नजदीक है, इसलिए सचिन इस तरह की बयानबाजी कर लोगों के माइंड को डायवर्ट करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें : Sachin Pilot Interview : सचिन पायलट ने गहलोत के आरोप पर फिर किया पलटवार, कहा- मैं भी कह सकता हूं 10 हजार करोड़ कोई खा गया

उन्होंने कहा कि यदि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनना था तो सही मुद्दे उठाते. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने पहले सरकार तोड़ने की कोशिश की. जब मानेसर गए थे तो इस तरह के मुद्दे उठाते और जनता को बताते. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पहले दिन से ही कशमकश थी, जो सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और पेपर लीक का खामियाजा जनता भुगत रही है. भ्रष्टाचार के सबसे जयादा मामले राजस्थान में हैं.

राहुल कस्वां ने कहा कि सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, जो कि निराधार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार खुद मानेसर से जैसलमेर के बीच ही भागती रही और करप्शन, पेपर लीक, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पीछे छूट गए. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे पर सचिन पायलट द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई मतलब नहीं निकलता है. आमजन भी इन मुद्दों को स्वीकार नहीं करेगी.

सांसद राहुल कस्वां

श्रीगंगानगर. चूरू सांसद राहुल कस्वां ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है, ऐसे में सचिन पायलट लोगों के माइंड को डायवर्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनना था तो सही मुद्दे उठाते.

दरअसल, चूरू सांसद राहुल कस्वां सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हनुमानगढ़ दौरे को लेकर श्रीगंगानगर पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया. सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सचिन पायलट पिछले साढ़े चार साल से सत्ता में हैं, लेकिन अब चुनाव नजदीक है, इसलिए सचिन इस तरह की बयानबाजी कर लोगों के माइंड को डायवर्ट करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें : Sachin Pilot Interview : सचिन पायलट ने गहलोत के आरोप पर फिर किया पलटवार, कहा- मैं भी कह सकता हूं 10 हजार करोड़ कोई खा गया

उन्होंने कहा कि यदि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनना था तो सही मुद्दे उठाते. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने पहले सरकार तोड़ने की कोशिश की. जब मानेसर गए थे तो इस तरह के मुद्दे उठाते और जनता को बताते. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पहले दिन से ही कशमकश थी, जो सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और पेपर लीक का खामियाजा जनता भुगत रही है. भ्रष्टाचार के सबसे जयादा मामले राजस्थान में हैं.

राहुल कस्वां ने कहा कि सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, जो कि निराधार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार खुद मानेसर से जैसलमेर के बीच ही भागती रही और करप्शन, पेपर लीक, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पीछे छूट गए. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे पर सचिन पायलट द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई मतलब नहीं निकलता है. आमजन भी इन मुद्दों को स्वीकार नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.