ETV Bharat / state

राहुल गांधी Live : कांग्रेस सरकार आई तो युवाओं को नए बिजनेस करने के लिए 3 साल तक नहीं लेनी होगी कोई भी परमिशन- राहुल

राहुल गांधी(फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 7:48 PM IST

jan sankalp rally, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In rajasthan, Congress,  Rahul Gandhi rally in rajasthan, Sriganganagar, Bundi, जन संकल्प रैली, राहुल गांधी, राजस्थान, कांग्रेस की रैली, राजस्थान में राहुल गांधी,
मंच पर मौजूद राहुल गांधी

2019-03-26 12:18:19

आज राजस्थान के दौरे पर हैं राहुल गांधी

  • जो भी युवा नए बिजनेस खोलेगा उसे नरेंद्र मोदी सरकार में तरह-तरह के अनुमति लेने पड़ते हैं लेकिन कांग्रेस 3 साल के लिए किसी भी अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी- राहुल
  • किसी भी छोटे दुकानदार को गब्बर सिंह टैक्स के बारे में नहीं पता है- राहुल
  • नोटबंदी से आपके पैसे छीनकर बैंक में डलवाई और वहां से निकालकर नीरव मोदी, विजय माल्या जैसों को दिया- राहुल
  • मनरेगा का मोदी ने मजाक उड़ाया, जबकि इससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिला- राहुल
  • हिंदुस्तान के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है- राहुल
  • नीरव मोदी, ललित मोदी सबके नाम मोदी इसलिए हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी इनकी चौकीदारी करते हैं- राहुल
  • मोदी जी ने 15 लाख रुपए खाते में डालने की बात झूठ कही- राहुल
  • हमसे कर्जमाफी में एक गलती हुई, 10 दिन कहकर हमने 2 दिन में माफ कर दिया- राहुल
  • हम गरीब के खाते में साल में 72 हजार रुपए डालेंगे- राहुल
  • कांग्रेस पार्टी चाहती है एक भी व्यक्ति 12 हजार प्रति माह की आय से नीचे नहीं रहे- राहुल
  • इससे निकल कर आया कि देश के लिए एक मिनिमम इनकम के लिए लाइन बनानी पड़ेगी. फिर एक नंबर निकला वो था 12 हजार रुपए प्रति माह - राहुल
  • मोदी के इस झूठ को सच करने के लिए हमने रघु राम राजन समेत दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री से बात की- राहुल
  • बैंक एकाउंट में पैसे डालने का आइडिया तो अच्छा था, लेकिन 15 लाख रुपए वाला झूठ बोल गए- राहुल
  • नरेंद्र मोदी का पहला भाषण पक्का किसी ब्यूरोक्रेट्स ने लिख कर दिया था, क्योंकि उसमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं थी- राहुल
  • बीजेपी अपने ही जाल में फंस जाती है- राहुल
  • 2014 में तुक्का लग गया कोई बात नहीं- राहुल
  • हिंदुस्तान का इतिहास देखें तो उन्हें दिखाई देगा कि जो नफरत करता है वो हारता है- राहुल
  • हम उनसे लड़ेंगे पर मारेंगे नहीं, मार भी सकते हैं तो भी नहीं मारेंगे- राहुल
  • हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं और उनमें फर्क है- राहुल
  • राहुल ने मीडिया पर साधा निशाना, कहा- आजकल ज्यादा लिखते नहीं है, डरे हुए हैं.
  • राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू किया.
  • अशोक गहलोत ने संबोधन किया समाप्त
  • कांग्रेस ने जो किया वो आपको पता है, मुझे रिपीट करने की जरूरत नहीं है- गहलोत
  • मोदी जी आपको सेल्फी लेना भी राजीव गांधी ने सिखाया- गहलोत
  • कांग्रेस ने खलिस्तान नहीं बनने दिया, बांग्लादेश को आजाद करा दिया, और वो कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया- गहलोत
  • घनश्याम तिवाड़ी का कांग्रेस में शामिल होना ऐतिहासिक- गहलोत
  • अशोक गहलोत ने कांग्रेस में शामिल होने वाले निर्दलीय विधायकों का स्वागत किया.
  • सीएम अशोक गहलोत कर रहे हैं कार्यकर्ताओं को संबोधित
  • कांग्रेस में शामिल होने वाले 12 निर्दलीय विधायकों का स्वागत किया गया.
  • सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का सूत का माला पहना कर स्वागत किया. 
  • वंदे मातरम के साथ शुरू हुआ बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम.
  • शाम 6.30 बजे राहुल गांधी जयपुर पहुंचे. यहां पर वो बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
  • राहुल गांधी ने बूंदी में भी लगभग वही बोला जो उन्होंने इससे पहले सूरतगढ़ की रैली में कहा. संबोधन खत्म करने के बाद मंच से सभी का अभिवादन स्वीकार किया. थोड़ी देर में जयपुर के लिए रवाना होंगे और यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा करेंगे.
  • मैं झूठे वादे नहीं करता, चाहे आप एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में देख लो- राहुल
  • बीजेपी ने आप के साथ जो पांच साल में अन्याय किया है, हम न्याय करेंगे- राहुल
  • अगर मोदी कुछ अमीरों को करोड़ों का कर्जा दे सकते हैं..तो कांग्रेस पार्टी देश के गरीबों को 72 हजार साल का दे सकती है- राहुल
  • हिंदुस्तान की न्यूनतम आमदनी 12 हजार प्रति माह होगी- राहुुल
  • 2019 में कांग्रेस न्यूनतम आय गारंटी सभी हिंदुस्तानियों को देने जा रही है- राहुल
  • मोदी को हिंदुस्तान समझ में नहीं आ रहा है, ये व्यक्ति झूठे वादे कर रहा है- राहुल
  • 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज मोदी के कार्यकाल में हैं- राहुल
  • मोदी ने देश के सारे बिजनेस ठप्प कर दिए- राहुल
  • आज छोटे दुकानदार GST के फॉर्म भर रहा है, वो बिजनेस नहीं कर पा रहा है- राहुल
  • नोटबंदी के झटके के बाद इन्होंने गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया..जिससे छोटे और मध्यम दुकानदारों के जेब से पैसे निकाल लिए- राहुल
  • नोटबंदी से आपके पैसे निकाल कर मेहुल चौकसी, नारव मोदी को दिया- राहुल
  • मनरेगा खत्म किया फिर भी हिंदुस्तान की जनता समझदार है काम निकाल लेती है लेकिन फिर ये नोटबंदी लेकर आ गए- राहुल
  • मनरेगा से हमने गांव में लोगों को पैसा दिया, जिससे अपने आप अर्थव्यवस्था का इंजन चालू हो गया- राहुल
  • जब तक देश के गांव में पैसा नहीं डालेंगे, तब तक देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी- राहुल
  • हिंदुस्तान की पूूरी अर्थव्यवस्था को चालू करने का काम किया है मनरेगा ने- राहुल 
  • हमारे प्रधानमंत्री को मनरेगा समझ में नहीं आई जबकि स्कूल जाते बच्चे को समझ आ गई- राहुल
  • मोदी जी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये सबसे बेकार योजना है- राहुल
  • श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, मनरेगा या फिर कोई भी हमारी योजना हो, हम किसानों और गरीबों को सोचकर काम करते हैं- राहुल
  • बीजेपी कहती है कि दो हिंदुस्तान होना चाहिए..एक अमीरों का और एक गरीबों का..जबकि कांग्रेस कहती है कि एक हिंदुस्तान होगा- राहुल
  • ये चुनाव दो विचारधारों की लड़ाई है, एक तरफ बीजेपी, आरएसएस, मोदी और दूसरी तरफ कांग्रेस- राहुल
  • राहुल गांधी ने शुरू किया संबोधन. लोगों को इतनी गर्मी में आने के लिए धन्यवाद दिया.
  • आप हमें जिताएं आपकी सेवा में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे- गहलोत
  • वसुंधरा जी जवाब दें कि आखिर रिफायनरी में क्यों देर किया- गहलोत
  • मोदी को बालीवुड में एक्टिंग करनी चाहिए- गहलोत
  • बीजेपी के मंसूबे खतरनाक हैं- गहलोत
  • देश में आज लोकतंत्र, संविधान खतरे में है- गहलोत
  • बीजेपी ने सारे वादे झूठे किए हैं...किस क्षेत्र में प्रगति की हैं उसे बताएं मोदी- गहलोत
  • अशोक गहलोत ने शुरु किया संबोधन. मंचासीन नेताओं का किया अभिनंदन.
  • राहुल जी के संरक्षण में मिशन 25 पूरा करेंगे- पायलट
  • ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव है- पायलट
  • राहुल जी को न्यूनतम आय गारंटी योजना के ऐलान के लिए धन्यवाद- पायलट
  • सचिन पायलट लोगों को संबोधित कर रहे हैं. बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
  • राहुल गांधी जयपुर से करबी 4 बजे बूंदी पहुंचे. उनके साथ सीएम अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री रघु शर्मा समेत बड़े नेता मौजूद हैं.
  • सूरतगढ़ में सभा को संबोधित करने के बाद अब राहुल गांधी जयपुर पहुंचे. यहां से थोड़ी देर में बूंदी के लिए रवाना होंगे. जहां पर वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • आपसे हमारा प्यार का रिश्ता है, आप सभी का शुक्रिया- राहुल
  • जो भी आप उगाते हैं, आपके खेत के बगल में उसी की प्रोसेसिंग यूनिट लगा दूंगा- राहुल
  • मेहुल चौकसी, नीरव मोदी के हाथ से बैंक की चाबी छिनकर आपके हाथ में डाल देंगे- राहुल
  • हमारी सरकार आई तो हम युवाओं और छोटे दुकानदारों को आसानी से लोन दिलवाएंगे- राहुल
  • बेरोजगारी की वजह है कि मोदी ने सारे बैंकों को कुछ अमीरों के हवाले कर दिया है- राहुल 
  • किसानों के लिए भी हमारी सरकार काम करेगी- राहुल
  • हमारी सरकार गरीबी से भी लड़ेगी और बेरोजगारी भी खत्म करेगी- राहुल
  • एक भी गरीब व्यक्ति अगर हिंदुस्तान में होगा तो उसके खाते में पैसा डालकर उसे न्यूनतम आय की लाइन तक लाएंगे- राहुल
  • 72 हजार प्रति साल के हिसाब से पांच साल में 3 लाख 60 हजार रुपए उस परिवार के खाते में कांग्रेस डाल देगी- राहुल
  • बीजेपी ने गरीबों को मिटाने का काम किया, हम गरीबी मिटा देंगे- राहुल
  • गरीबी पर कांग्रेस का यह सर्जिकल स्ट्राइक होगा- राहुल 
  • 12 हजार से नीचे जिसकी आय होगी, उसके खाते में कांग्रेस पैसा डालकर उसकी आमदनी को 12 हजार बना देगी- राहुल
  • 2019 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हिंदुस्तान में न्यूनतम आमदनी 12 हजार रुपए प्रति महीना होगी - राहुल
  • मोदी अमीरों को पैसा देती है तो कांग्रेस गरीबों को पैसा देगी- राहुल
  • पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने सिर्फ अमीरों के कर्जमाफी की, गरीबों की जमीन छिनी, किसानों का कर्जामाफ नहीं किया- राहुल
  • यूपीए सरकार ने 10 साल में 14 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला अब 25 करोड़ बचे हैं- राहुल
  • हमारी सरकार आई तो हम अच्छी वाली GST लाएंगे, कम टैक्स होगा और एक टैक्स होगा- राहुल
  • देश के छोटे दुकानदार को आज तक नहीं समझ आया कि ये गब्बर सिंह टैक्स क्या है- राहुल
  • बीजेपी वालों ने गरीबों का पैसा लूटा है- राहुल
  • अरुण जेटली के बेटी के खाते में मेहुल चौकसी ने पैसे डाले- राहुल
  • अमित शाह के बेटे का बिजनेस 50 हजार का था महीने भर में करोड़ों का हो गया- राहुल गांधी
  • जो अमीरों का काला धन था उसे बैंक के पीछे के रास्ते से व्हाइट कर दिया- राहुल
  • नरेंद्र मोदी ने कालेधन वाले लोगों की मदद की- राहुल
  • हमने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कहा था कर्जमाफ करेंगे, और हमने 10 दिन में कर दिया. हम गरीबों का भला चाहते हैं- राहुल 
  • राहुल ने फिर चौकीदार चोर है का नारा लोगों से लगवाया
  • मोदी चौकीदार जरूर है पर आपके नहीं अनिल अंबानी के हैं- राहुल
  • मोदी जी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि अनिल अंबानी हमारा आदमी है, एचएएल को छोड़िए, इन्हें दीजिए. एरोप्लेन इंडिया में नहीं, फ्रांस में बनेगा- राहुल
  • मोदी जी राफेल डील के लिए फ्रांस जाते हैं और उनके साथ डेलिगेशन में अनिल अंबानी भी जाते हैं- राहुल
  • राफेल पर फिर से मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
  • जो मनरेगा और हमारे अन्य योजनाओं ने जो 10 सालों में किया उसे मोदी ने पांच सालों में खत्म कर दिया- राहुल
  • मोदी कहते हैं कि मनरेगा सबसे बेकार योजना है, कांग्रेस पार्टी लोगों से गढ्ढा खुदवाती है- राहुल
  • मोदी ने कहा था कि अगर पीएम बनाया तो 15 लाख दूंगा, 2 करोड़ को रोजगार दूंगा, किसानों का कर्जमाफ कर दूंगा. लेकिन इसमें से कुछ नहीं हुआ उल्टा गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया. नोटबंदी कर दिया- राहुल
  • नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में सिर्फ अमीर लोग ही सपना देख सकते हैं- राहुल
  • एक अमीरों का हिंदुस्तान और एक गरीबों, बेरोजगारों का हिंंदुस्तान बना रहे हैं मोदी- राहुल
  • पांच साल से मोदी दो भारत बनाने में जुटे हैं- राहुल
  • पीएम मोदी ने नफरत और बंटवारे की राजनीति करते हैं और हम लोगों को जोड़ने और प्यार की राजनीति करते हैं- राहुल
  • राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करना शुरू किया.
  • हिंदू और राष्ट्रवादी होने के लिए क्या बीजेपी का पर्चा भरना जरूरी है- अशोक गहलोत
  • साथ दीजिए काम में कोई कमी नहीं रहेगी- गहलोत
  • मेरी सरकार पर तभी ठप्पा लगेगा, जब राहुल गांधी को जिताएंगे- गहलोत
  • राहुल गांधी जी कहते हैं कि लोगों को स्वास्थ्य का भी अधिकार मिले- गहलोत
  • बीजेपी ने सारे वादे झूठे किए- गहलोत
  • हम अपने वादे पूरा कर रहे हैं, आप दोनों सरकारों में तुलना कर के देख लें- गहलोत
  • 40 हजार कनेक्शन बिजली के दे चुके हैं, जल्द ही बाकी बचे कनेक्शन भी देंगे- गहलोत
  • बीजेपी ने 50 हजार रुपए कर्जमाफ का वादा किया था, 8 से 9 महीने लगा दिए फिर भी नहीं कर पाए- गहलोत
  • राहुल गांधी जी की इच्छा थी किसानों का कर्जामाफ हो, हमने 10 दिन में माफ कर दिया- गहलोत
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने मंच पर मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन किया.
  • उप मुख्यमंत्री ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कहा कि देश की सेना को हथियार बनाकर अपनी कमियों को छिपा रही है.
  • डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राहुल गांधी का स्वागत किया. साथ ही विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए उनका शुक्रिया किया.
  • राहुल गांधी मंच पर पहुंच चुके हैं. लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे हैं.
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सभास्थल पर पहुंच चुके हैं. मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री रघु शर्मा समेत कई नेता भी साथ में मौजूद हैं.
  • राहुल गांधी श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो बूंदी पहुंचेंगे और वहां पर भी जनसभा को करीब 3 बजे संबोधित करेंगे. वहीं शाम 6 बजे जयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करे उनसे चर्चा करेंगे.
  • राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान वो दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. साथ ही जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शक्ति बैठक में भी शिरकत करेंगे.  

jan sankalp rally, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In rajasthan, Congress,  Rahul Gandhi rally in rajasthan, Sriganganagar, Bundi, जन संकल्प रैली, राहुल गांधी, राजस्थान, कांग्रेस की रैली, राजस्थान में राहुल गांधी,
मंच पर मौजूद राहुल गांधी

2019-03-26 12:18:19

आज राजस्थान के दौरे पर हैं राहुल गांधी

  • जो भी युवा नए बिजनेस खोलेगा उसे नरेंद्र मोदी सरकार में तरह-तरह के अनुमति लेने पड़ते हैं लेकिन कांग्रेस 3 साल के लिए किसी भी अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी- राहुल
  • किसी भी छोटे दुकानदार को गब्बर सिंह टैक्स के बारे में नहीं पता है- राहुल
  • नोटबंदी से आपके पैसे छीनकर बैंक में डलवाई और वहां से निकालकर नीरव मोदी, विजय माल्या जैसों को दिया- राहुल
  • मनरेगा का मोदी ने मजाक उड़ाया, जबकि इससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिला- राहुल
  • हिंदुस्तान के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है- राहुल
  • नीरव मोदी, ललित मोदी सबके नाम मोदी इसलिए हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी इनकी चौकीदारी करते हैं- राहुल
  • मोदी जी ने 15 लाख रुपए खाते में डालने की बात झूठ कही- राहुल
  • हमसे कर्जमाफी में एक गलती हुई, 10 दिन कहकर हमने 2 दिन में माफ कर दिया- राहुल
  • हम गरीब के खाते में साल में 72 हजार रुपए डालेंगे- राहुल
  • कांग्रेस पार्टी चाहती है एक भी व्यक्ति 12 हजार प्रति माह की आय से नीचे नहीं रहे- राहुल
  • इससे निकल कर आया कि देश के लिए एक मिनिमम इनकम के लिए लाइन बनानी पड़ेगी. फिर एक नंबर निकला वो था 12 हजार रुपए प्रति माह - राहुल
  • मोदी के इस झूठ को सच करने के लिए हमने रघु राम राजन समेत दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री से बात की- राहुल
  • बैंक एकाउंट में पैसे डालने का आइडिया तो अच्छा था, लेकिन 15 लाख रुपए वाला झूठ बोल गए- राहुल
  • नरेंद्र मोदी का पहला भाषण पक्का किसी ब्यूरोक्रेट्स ने लिख कर दिया था, क्योंकि उसमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं थी- राहुल
  • बीजेपी अपने ही जाल में फंस जाती है- राहुल
  • 2014 में तुक्का लग गया कोई बात नहीं- राहुल
  • हिंदुस्तान का इतिहास देखें तो उन्हें दिखाई देगा कि जो नफरत करता है वो हारता है- राहुल
  • हम उनसे लड़ेंगे पर मारेंगे नहीं, मार भी सकते हैं तो भी नहीं मारेंगे- राहुल
  • हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं और उनमें फर्क है- राहुल
  • राहुल ने मीडिया पर साधा निशाना, कहा- आजकल ज्यादा लिखते नहीं है, डरे हुए हैं.
  • राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू किया.
  • अशोक गहलोत ने संबोधन किया समाप्त
  • कांग्रेस ने जो किया वो आपको पता है, मुझे रिपीट करने की जरूरत नहीं है- गहलोत
  • मोदी जी आपको सेल्फी लेना भी राजीव गांधी ने सिखाया- गहलोत
  • कांग्रेस ने खलिस्तान नहीं बनने दिया, बांग्लादेश को आजाद करा दिया, और वो कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया- गहलोत
  • घनश्याम तिवाड़ी का कांग्रेस में शामिल होना ऐतिहासिक- गहलोत
  • अशोक गहलोत ने कांग्रेस में शामिल होने वाले निर्दलीय विधायकों का स्वागत किया.
  • सीएम अशोक गहलोत कर रहे हैं कार्यकर्ताओं को संबोधित
  • कांग्रेस में शामिल होने वाले 12 निर्दलीय विधायकों का स्वागत किया गया.
  • सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का सूत का माला पहना कर स्वागत किया. 
  • वंदे मातरम के साथ शुरू हुआ बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कार्यक्रम.
  • शाम 6.30 बजे राहुल गांधी जयपुर पहुंचे. यहां पर वो बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
  • राहुल गांधी ने बूंदी में भी लगभग वही बोला जो उन्होंने इससे पहले सूरतगढ़ की रैली में कहा. संबोधन खत्म करने के बाद मंच से सभी का अभिवादन स्वीकार किया. थोड़ी देर में जयपुर के लिए रवाना होंगे और यहां पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा करेंगे.
  • मैं झूठे वादे नहीं करता, चाहे आप एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में देख लो- राहुल
  • बीजेपी ने आप के साथ जो पांच साल में अन्याय किया है, हम न्याय करेंगे- राहुल
  • अगर मोदी कुछ अमीरों को करोड़ों का कर्जा दे सकते हैं..तो कांग्रेस पार्टी देश के गरीबों को 72 हजार साल का दे सकती है- राहुल
  • हिंदुस्तान की न्यूनतम आमदनी 12 हजार प्रति माह होगी- राहुुल
  • 2019 में कांग्रेस न्यूनतम आय गारंटी सभी हिंदुस्तानियों को देने जा रही है- राहुल
  • मोदी को हिंदुस्तान समझ में नहीं आ रहा है, ये व्यक्ति झूठे वादे कर रहा है- राहुल
  • 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज मोदी के कार्यकाल में हैं- राहुल
  • मोदी ने देश के सारे बिजनेस ठप्प कर दिए- राहुल
  • आज छोटे दुकानदार GST के फॉर्म भर रहा है, वो बिजनेस नहीं कर पा रहा है- राहुल
  • नोटबंदी के झटके के बाद इन्होंने गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया..जिससे छोटे और मध्यम दुकानदारों के जेब से पैसे निकाल लिए- राहुल
  • नोटबंदी से आपके पैसे निकाल कर मेहुल चौकसी, नारव मोदी को दिया- राहुल
  • मनरेगा खत्म किया फिर भी हिंदुस्तान की जनता समझदार है काम निकाल लेती है लेकिन फिर ये नोटबंदी लेकर आ गए- राहुल
  • मनरेगा से हमने गांव में लोगों को पैसा दिया, जिससे अपने आप अर्थव्यवस्था का इंजन चालू हो गया- राहुल
  • जब तक देश के गांव में पैसा नहीं डालेंगे, तब तक देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी- राहुल
  • हिंदुस्तान की पूूरी अर्थव्यवस्था को चालू करने का काम किया है मनरेगा ने- राहुल 
  • हमारे प्रधानमंत्री को मनरेगा समझ में नहीं आई जबकि स्कूल जाते बच्चे को समझ आ गई- राहुल
  • मोदी जी ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये सबसे बेकार योजना है- राहुल
  • श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, मनरेगा या फिर कोई भी हमारी योजना हो, हम किसानों और गरीबों को सोचकर काम करते हैं- राहुल
  • बीजेपी कहती है कि दो हिंदुस्तान होना चाहिए..एक अमीरों का और एक गरीबों का..जबकि कांग्रेस कहती है कि एक हिंदुस्तान होगा- राहुल
  • ये चुनाव दो विचारधारों की लड़ाई है, एक तरफ बीजेपी, आरएसएस, मोदी और दूसरी तरफ कांग्रेस- राहुल
  • राहुल गांधी ने शुरू किया संबोधन. लोगों को इतनी गर्मी में आने के लिए धन्यवाद दिया.
  • आप हमें जिताएं आपकी सेवा में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे- गहलोत
  • वसुंधरा जी जवाब दें कि आखिर रिफायनरी में क्यों देर किया- गहलोत
  • मोदी को बालीवुड में एक्टिंग करनी चाहिए- गहलोत
  • बीजेपी के मंसूबे खतरनाक हैं- गहलोत
  • देश में आज लोकतंत्र, संविधान खतरे में है- गहलोत
  • बीजेपी ने सारे वादे झूठे किए हैं...किस क्षेत्र में प्रगति की हैं उसे बताएं मोदी- गहलोत
  • अशोक गहलोत ने शुरु किया संबोधन. मंचासीन नेताओं का किया अभिनंदन.
  • राहुल जी के संरक्षण में मिशन 25 पूरा करेंगे- पायलट
  • ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव है- पायलट
  • राहुल जी को न्यूनतम आय गारंटी योजना के ऐलान के लिए धन्यवाद- पायलट
  • सचिन पायलट लोगों को संबोधित कर रहे हैं. बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
  • राहुल गांधी जयपुर से करबी 4 बजे बूंदी पहुंचे. उनके साथ सीएम अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री रघु शर्मा समेत बड़े नेता मौजूद हैं.
  • सूरतगढ़ में सभा को संबोधित करने के बाद अब राहुल गांधी जयपुर पहुंचे. यहां से थोड़ी देर में बूंदी के लिए रवाना होंगे. जहां पर वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • आपसे हमारा प्यार का रिश्ता है, आप सभी का शुक्रिया- राहुल
  • जो भी आप उगाते हैं, आपके खेत के बगल में उसी की प्रोसेसिंग यूनिट लगा दूंगा- राहुल
  • मेहुल चौकसी, नीरव मोदी के हाथ से बैंक की चाबी छिनकर आपके हाथ में डाल देंगे- राहुल
  • हमारी सरकार आई तो हम युवाओं और छोटे दुकानदारों को आसानी से लोन दिलवाएंगे- राहुल
  • बेरोजगारी की वजह है कि मोदी ने सारे बैंकों को कुछ अमीरों के हवाले कर दिया है- राहुल 
  • किसानों के लिए भी हमारी सरकार काम करेगी- राहुल
  • हमारी सरकार गरीबी से भी लड़ेगी और बेरोजगारी भी खत्म करेगी- राहुल
  • एक भी गरीब व्यक्ति अगर हिंदुस्तान में होगा तो उसके खाते में पैसा डालकर उसे न्यूनतम आय की लाइन तक लाएंगे- राहुल
  • 72 हजार प्रति साल के हिसाब से पांच साल में 3 लाख 60 हजार रुपए उस परिवार के खाते में कांग्रेस डाल देगी- राहुल
  • बीजेपी ने गरीबों को मिटाने का काम किया, हम गरीबी मिटा देंगे- राहुल
  • गरीबी पर कांग्रेस का यह सर्जिकल स्ट्राइक होगा- राहुल 
  • 12 हजार से नीचे जिसकी आय होगी, उसके खाते में कांग्रेस पैसा डालकर उसकी आमदनी को 12 हजार बना देगी- राहुल
  • 2019 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हिंदुस्तान में न्यूनतम आमदनी 12 हजार रुपए प्रति महीना होगी - राहुल
  • मोदी अमीरों को पैसा देती है तो कांग्रेस गरीबों को पैसा देगी- राहुल
  • पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने सिर्फ अमीरों के कर्जमाफी की, गरीबों की जमीन छिनी, किसानों का कर्जामाफ नहीं किया- राहुल
  • यूपीए सरकार ने 10 साल में 14 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला अब 25 करोड़ बचे हैं- राहुल
  • हमारी सरकार आई तो हम अच्छी वाली GST लाएंगे, कम टैक्स होगा और एक टैक्स होगा- राहुल
  • देश के छोटे दुकानदार को आज तक नहीं समझ आया कि ये गब्बर सिंह टैक्स क्या है- राहुल
  • बीजेपी वालों ने गरीबों का पैसा लूटा है- राहुल
  • अरुण जेटली के बेटी के खाते में मेहुल चौकसी ने पैसे डाले- राहुल
  • अमित शाह के बेटे का बिजनेस 50 हजार का था महीने भर में करोड़ों का हो गया- राहुल गांधी
  • जो अमीरों का काला धन था उसे बैंक के पीछे के रास्ते से व्हाइट कर दिया- राहुल
  • नरेंद्र मोदी ने कालेधन वाले लोगों की मदद की- राहुल
  • हमने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कहा था कर्जमाफ करेंगे, और हमने 10 दिन में कर दिया. हम गरीबों का भला चाहते हैं- राहुल 
  • राहुल ने फिर चौकीदार चोर है का नारा लोगों से लगवाया
  • मोदी चौकीदार जरूर है पर आपके नहीं अनिल अंबानी के हैं- राहुल
  • मोदी जी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि अनिल अंबानी हमारा आदमी है, एचएएल को छोड़िए, इन्हें दीजिए. एरोप्लेन इंडिया में नहीं, फ्रांस में बनेगा- राहुल
  • मोदी जी राफेल डील के लिए फ्रांस जाते हैं और उनके साथ डेलिगेशन में अनिल अंबानी भी जाते हैं- राहुल
  • राफेल पर फिर से मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
  • जो मनरेगा और हमारे अन्य योजनाओं ने जो 10 सालों में किया उसे मोदी ने पांच सालों में खत्म कर दिया- राहुल
  • मोदी कहते हैं कि मनरेगा सबसे बेकार योजना है, कांग्रेस पार्टी लोगों से गढ्ढा खुदवाती है- राहुल
  • मोदी ने कहा था कि अगर पीएम बनाया तो 15 लाख दूंगा, 2 करोड़ को रोजगार दूंगा, किसानों का कर्जमाफ कर दूंगा. लेकिन इसमें से कुछ नहीं हुआ उल्टा गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया. नोटबंदी कर दिया- राहुल
  • नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में सिर्फ अमीर लोग ही सपना देख सकते हैं- राहुल
  • एक अमीरों का हिंदुस्तान और एक गरीबों, बेरोजगारों का हिंंदुस्तान बना रहे हैं मोदी- राहुल
  • पांच साल से मोदी दो भारत बनाने में जुटे हैं- राहुल
  • पीएम मोदी ने नफरत और बंटवारे की राजनीति करते हैं और हम लोगों को जोड़ने और प्यार की राजनीति करते हैं- राहुल
  • राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करना शुरू किया.
  • हिंदू और राष्ट्रवादी होने के लिए क्या बीजेपी का पर्चा भरना जरूरी है- अशोक गहलोत
  • साथ दीजिए काम में कोई कमी नहीं रहेगी- गहलोत
  • मेरी सरकार पर तभी ठप्पा लगेगा, जब राहुल गांधी को जिताएंगे- गहलोत
  • राहुल गांधी जी कहते हैं कि लोगों को स्वास्थ्य का भी अधिकार मिले- गहलोत
  • बीजेपी ने सारे वादे झूठे किए- गहलोत
  • हम अपने वादे पूरा कर रहे हैं, आप दोनों सरकारों में तुलना कर के देख लें- गहलोत
  • 40 हजार कनेक्शन बिजली के दे चुके हैं, जल्द ही बाकी बचे कनेक्शन भी देंगे- गहलोत
  • बीजेपी ने 50 हजार रुपए कर्जमाफ का वादा किया था, 8 से 9 महीने लगा दिए फिर भी नहीं कर पाए- गहलोत
  • राहुल गांधी जी की इच्छा थी किसानों का कर्जामाफ हो, हमने 10 दिन में माफ कर दिया- गहलोत
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने मंच पर मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन किया.
  • उप मुख्यमंत्री ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कहा कि देश की सेना को हथियार बनाकर अपनी कमियों को छिपा रही है.
  • डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राहुल गांधी का स्वागत किया. साथ ही विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए उनका शुक्रिया किया.
  • राहुल गांधी मंच पर पहुंच चुके हैं. लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे हैं.
  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सभास्थल पर पहुंच चुके हैं. मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री रघु शर्मा समेत कई नेता भी साथ में मौजूद हैं.
  • राहुल गांधी श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो बूंदी पहुंचेंगे और वहां पर भी जनसभा को करीब 3 बजे संबोधित करेंगे. वहीं शाम 6 बजे जयपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करे उनसे चर्चा करेंगे.
  • राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान वो दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. साथ ही जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शक्ति बैठक में भी शिरकत करेंगे.  
Intro:Body:

राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान वो दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. साथ ही जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शक्ति बैठक में भी शिरकत करेंगे. 

राहुल गांधी श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 


Conclusion:
Last Updated : Mar 26, 2019, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.