सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सिटी पुलिस ने शुक्रवार को 7 किलोग्राम डोडा पोस्त की तस्करी के आरोपी में पंजाब निवासी एक युवक को गिरफतार किया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें : जोधपुर में ACB की कार्रवाई, नगर निगम का बाबू और दलाल 1 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
सीआई रामकुमार लेघा ने बताया कि शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि वेयर हाउस के निकट एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. इस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से मिले बैग में डोडा पोस्त भरा हुआ था.
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जसवीर सिंह (32) उर्फ सिरा पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी धोलाकिंगरा मुक्तसर(पंजाब) का रहने वाला बताया. पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : श्रीगंगानगर में नशीली गोलियों और अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि डोडा पोस्त जोधपुर क्षेत्र से लेकर आया था, जो पंजाब अपने गांव बेचने के लिए जा रहा था. वही दर्ज केस की जांच राजियासर एसएचओ विक्रम तिवारी करेंगे. एसएचओ ने बताया कि आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.