ETV Bharat / state

सूरतगढ़ में 'बेखौफ आवाज' अभियान के तहत महिलाओं-बालिकाओं को बताएं गए उनके अधिकार

श्रीगंगानगर में 'बेखौफ आवाज' अभियान के तहत बुधवार को सूरतगढ़ के गुरुशरण छाबड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन महिलाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया है.

shri-ganganagar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, श्रीगंगानगर न्यूज
सूरतगढ़ में 'बेखौफ आवाज' अभियान के तहत वार्ड 31 के राजकीय स्कूल में हुआ कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:44 PM IST

सूरतगढ़( श्रीगंगानगर). जिले में पुलिस विभाग की ओर से महिलाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देशय से चलाए जा रहे 'बेखौफ आवाज' अभियान के तहत बुधवार को सूरतगढ़ के गुरुशरण छाबड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद बसंत बोहरा, पार्षद श्रीमती भारती जैन, सुखदेव सहित आसपास के वार्ड की महिलाएं, बालिकाएं आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने महिलाओं व बालक-बालिकाओं संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि किसी की ओर से घूरना, पीछा करना, फब्तियां कसना भी कानून अपराध है.

इस प्रकार की शिकायत मिलने पर थाना पर सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाती है. उन्होंने महिलाओं से संबंधित अत्याचार से सरंक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही उन्होंने महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों के संरक्षण हेतु बने कानूनों की जानकारी दी.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव: कांग्रेस कर रही जीत का दावा, लेकिन चुनाव के लिए बनाए गए AICC पर्यवेक्षकों ने निभाई केवल औपचारिकता

इसके बाद यातायात प्रभारी उमाशंकर यादव की ओर से उपस्थित बालिकाओं को अपना व्हाट्सएप नंबर देते हुए उनका पीछा करने वाले बाइकर्स और उनपर फब्तियां कसकर उन्हें परेशान करने वालों के लिए व्हाट्सएप पर सूचना देने पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया.

सूरतगढ़( श्रीगंगानगर). जिले में पुलिस विभाग की ओर से महिलाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देशय से चलाए जा रहे 'बेखौफ आवाज' अभियान के तहत बुधवार को सूरतगढ़ के गुरुशरण छाबड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद बसंत बोहरा, पार्षद श्रीमती भारती जैन, सुखदेव सहित आसपास के वार्ड की महिलाएं, बालिकाएं आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने महिलाओं व बालक-बालिकाओं संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि किसी की ओर से घूरना, पीछा करना, फब्तियां कसना भी कानून अपराध है.

इस प्रकार की शिकायत मिलने पर थाना पर सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाती है. उन्होंने महिलाओं से संबंधित अत्याचार से सरंक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही उन्होंने महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों के संरक्षण हेतु बने कानूनों की जानकारी दी.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव: कांग्रेस कर रही जीत का दावा, लेकिन चुनाव के लिए बनाए गए AICC पर्यवेक्षकों ने निभाई केवल औपचारिकता

इसके बाद यातायात प्रभारी उमाशंकर यादव की ओर से उपस्थित बालिकाओं को अपना व्हाट्सएप नंबर देते हुए उनका पीछा करने वाले बाइकर्स और उनपर फब्तियां कसकर उन्हें परेशान करने वालों के लिए व्हाट्सएप पर सूचना देने पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.