श्रीगंगानगर. सीजन की पहली धुंध के बाद श्रीगंगानगर जिला दोहरी मार झेल रहा है. एक तरफ जहां घना कोहरा छाया है, तो दूसरी तरफ तकनीकी खामी के चलते ब्लैकआउट से भी जूझ रहा है. जानकारी के अनुसार जिले में जिला मुख्यालय पर आने वाली सभी विद्युत लाइनें तेज धुंध के कारण फाल्ट हो चुकी हैं. ऐसे में पूरे जिले में कही भी बिजलीं नही (power supply stalled in Sriganganagar) है.
देर रात्रि से ही धुंध के साथ बरस रही ओस के कारण विद्युत लाइनों पर पानी गिरने के चलते इनशूलेटर फाल्ट हो चुके हैं. ऐसे में अब विद्युत सप्लाई करना भी विभाग के लिए चुनौती बन गया है. 220 केवी विद्युत लाइन के प्रसारण निगम के जेइएन सुभाष शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय में तीन लाइनों से विद्युत सप्लाई होती है. इसमें से एक लाइन सूरतगढ़ थर्मल से सीधे श्रीगंगानगर व दूसरी लाइन सूरतगढ़ से पदमपुर होते हुए श्रीगंगानगर व तीसरी लाइन हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर आती है.
पढ़ें: जैसलमेर : 7 दिन से गांव में नहीं आ रही बिजली, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
ऐसे में हनुमानगढ़ को भी बिजली सप्लाई सूरतगढ़ से होती है, जिसके कारण हनुमानगढ़ में सूरतगढ़ के बीच फाल्ट आने व थर्मल से श्रीगंगानगर जाने वाली लाइन में फाल्ट व सूरतगढ़ से पदमपुर होते हुए गंगानगर जाने वाली लाइन में भी फाल्ट आने के कारण जिले की विद्युत सप्लाई पूरी तरह ठप है. जेइएन सुभाष शर्मा ने बताया तेज कि धुंध के कारण रात्रि 12 बजे से ही विद्युत लाइनें बार-बार ट्रिप हो रही थीं. ऐसे में काफी बार लाइनों को ट्राई करने के बाद बिजलीं सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई.
जेइएन ने बताया कि लाइनों को दुरुस्त करने में हमारी टीमें लगी हुई हैं. धुंध ज्यादा होने के कारण विद्युत टावर दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में टीमों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बिजली सप्लाई को लेकर थर्मल के मुख्य अभियंता एसपी बंसल ने बताया कि थर्मल से लगातार बिजली का उत्पादन हो रहा है. प्रसारण निगम की लाइनों में फाल्ट होने की वजह से बिजली सप्लाई नहीं हो रही होगी.