ETV Bharat / state

रसद विभाग के दावे फेल...मजदूर परिवारों ने कहा- भूखों मर रहे...नहीं मिल रहा राशन - मजदूर परिवार

श्रीगंगानगर जिला रसद विभाग लॉकडाउन के दौरान हर गरीब-मजदूर परिवार तक खाना और राशन पहुंचाने का दावा कर रहा है. लेकिन जब Etv Bharat ने इनके बीच पहुंचकर हकीकत जानी तो तस्वीरें कुछ और दिखीं. रसद विभाग द्वारा किए गए दावों को नकारते हुए मजदूर और गरीब परिवारों ने अपना दर्द बयां किया. देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट....

ration material, रसद विभाग
मजदूर परिवारों ने कहा भूखों मर रहे हैं
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:01 PM IST

श्रीगंगानगर: कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेवारी रसद विभाग पर है. रसद विभाग लॉकडाउन के दौरान ऐसे जरूरतमंदों को राशन किट और अनाज देने के दावे भी कर रहा है. लेकिन रसद विभाग के ये दावे अब खोखले नजर आ रहे हैं. क्योंकि ईटीवी भारत जब ग्राउंड में पहुंच कर ग्राणीमों से बात की तो सब कुछ सामने आ गया.

मजदूर परिवारों ने कहा भूखों मर रहे हैं

रसद विभाग के अधिकारी लॉकडाउन के दौरान हजारों किट वितरित करने का दावा कर रहे हैं. कोई भी गरीब और बेसहरा भूखा नहीं सोता ये दावा कर रहा है लेकिन ये दावे तब हवाई साबित होते दिखे जब जरूरतमंद और गरीब लोगों से हमारी बात हुई.

जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी बताते हैं कि लॉकडाउन में रसद विभाग ने जरूरतमंदों को हजारों राशन किट का वितरण कर चुका है. लेकिन जरूरतमंद इस बात से दुखी है कि उन्हें रसद विभाग की तरफ से ना तो सूखा राशन कीट मिला और ना ही कभी पका हुआ भोजन की कोई व्यवस्था हुई.

रसद विभाग अधिकारियों की मानें तो लॉकडाउन एक के दौरान विभाग ने सर्वे करवाकर खाद्य सुरक्षा के पात्रों के अलावा ऐसे जरूरतमंदों को भी राशन किट वितरित किए जो सरकार की किसी योजना में शामिल नहीं थे. जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी की मानें तो लॉकडाउन एक में ऐसे 2 हजार 350 राशन किट वितरण किए गए थे जिनमें 10 किलो आटा के साथ नमक, मिर्च और दाल भी शामिल थी.

विभाग ने ये किट कोविड फंड के तहत प्रति किट 500 रुपए के हिसाब से खरीदे थे. लेकिन किन जरूरतमंदों तक ये किट पहुंचे यह विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं. इसी तरह लॉकडाउन-2.0 में रसद विभाग ने करीब 1 हजार 819 सूखा राशन की किट 444 रुपए प्रति के हिसाब से खरीद कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का दावा किया. लेकिन राशन लेने वाले जरूरतमंद ईटीवी भारत के कैमरे पर राशन नहीं मिलने की पीड़ा बता रहे हैं साथ ही रसद विभाग के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

लोगों का दर्द:

गुरुनानक नगर की रहने वाली ममता कहती हैं कि, लॉकडाऊन के बाद उनके सामने सबसे बड़ी समस्या राशन और खाने पीने के सामान की है. ममता कहती है की वह किराये के मकान मे रहती हैं. लॉकडाऊन के बाद काम बन्द होने से खाने की समस्या पैदा हो गई है. घर से बाहर निकले तो पुलिस परेशान करती है ममता कहती है कि उन्हें रसद विभाग की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की कोई राशन या कुछ और सामग्री नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: दौसाः बीड़ी के लिए लगी डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन

लॉक डाऊन में इसी तरह की समस्या बंटी की भी है. बंटी कहती हैं कि, घर में एक व्यक्ति कमाने वाला है और हम सात लोग है. खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. वह कहती है की रसद विभाग की तरफ से ना तो सूखा राशन किट मिली और ना ही कोई और सामग्री उन्हें दी गयी है. नेपाली मूल की रहने वाली माया के सामने भी कमोबेस यही स्थिति है....

मदद की अभी भी उम्मीद:

ये ऐसे परिवार है जिन्हें मदद की दरकार है लेकिन अभी तक यहां राहत सामाग्री नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल इन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या अपना और अपने परिवार का पेट पालना ही है. जब हमने ग्रामीणों से मिलकर इनका दर्द जाना तो रसद विभाग द्वारा किए गए दावे हमें अधूरे लगे. इन परिवारों को अब भी उम्मीद है कि उन तक फरिश्ता बनकर कोई पहुंचेगा. उनकी मदद करेगा जिससे वो अपने परिवार के साथ पेटभर खाना खाकर रात को सो सके.

श्रीगंगानगर: कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेवारी रसद विभाग पर है. रसद विभाग लॉकडाउन के दौरान ऐसे जरूरतमंदों को राशन किट और अनाज देने के दावे भी कर रहा है. लेकिन रसद विभाग के ये दावे अब खोखले नजर आ रहे हैं. क्योंकि ईटीवी भारत जब ग्राउंड में पहुंच कर ग्राणीमों से बात की तो सब कुछ सामने आ गया.

मजदूर परिवारों ने कहा भूखों मर रहे हैं

रसद विभाग के अधिकारी लॉकडाउन के दौरान हजारों किट वितरित करने का दावा कर रहे हैं. कोई भी गरीब और बेसहरा भूखा नहीं सोता ये दावा कर रहा है लेकिन ये दावे तब हवाई साबित होते दिखे जब जरूरतमंद और गरीब लोगों से हमारी बात हुई.

जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी बताते हैं कि लॉकडाउन में रसद विभाग ने जरूरतमंदों को हजारों राशन किट का वितरण कर चुका है. लेकिन जरूरतमंद इस बात से दुखी है कि उन्हें रसद विभाग की तरफ से ना तो सूखा राशन कीट मिला और ना ही कभी पका हुआ भोजन की कोई व्यवस्था हुई.

रसद विभाग अधिकारियों की मानें तो लॉकडाउन एक के दौरान विभाग ने सर्वे करवाकर खाद्य सुरक्षा के पात्रों के अलावा ऐसे जरूरतमंदों को भी राशन किट वितरित किए जो सरकार की किसी योजना में शामिल नहीं थे. जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी की मानें तो लॉकडाउन एक में ऐसे 2 हजार 350 राशन किट वितरण किए गए थे जिनमें 10 किलो आटा के साथ नमक, मिर्च और दाल भी शामिल थी.

विभाग ने ये किट कोविड फंड के तहत प्रति किट 500 रुपए के हिसाब से खरीदे थे. लेकिन किन जरूरतमंदों तक ये किट पहुंचे यह विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं. इसी तरह लॉकडाउन-2.0 में रसद विभाग ने करीब 1 हजार 819 सूखा राशन की किट 444 रुपए प्रति के हिसाब से खरीद कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का दावा किया. लेकिन राशन लेने वाले जरूरतमंद ईटीवी भारत के कैमरे पर राशन नहीं मिलने की पीड़ा बता रहे हैं साथ ही रसद विभाग के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

लोगों का दर्द:

गुरुनानक नगर की रहने वाली ममता कहती हैं कि, लॉकडाऊन के बाद उनके सामने सबसे बड़ी समस्या राशन और खाने पीने के सामान की है. ममता कहती है की वह किराये के मकान मे रहती हैं. लॉकडाऊन के बाद काम बन्द होने से खाने की समस्या पैदा हो गई है. घर से बाहर निकले तो पुलिस परेशान करती है ममता कहती है कि उन्हें रसद विभाग की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की कोई राशन या कुछ और सामग्री नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: दौसाः बीड़ी के लिए लगी डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन

लॉक डाऊन में इसी तरह की समस्या बंटी की भी है. बंटी कहती हैं कि, घर में एक व्यक्ति कमाने वाला है और हम सात लोग है. खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. वह कहती है की रसद विभाग की तरफ से ना तो सूखा राशन किट मिली और ना ही कोई और सामग्री उन्हें दी गयी है. नेपाली मूल की रहने वाली माया के सामने भी कमोबेस यही स्थिति है....

मदद की अभी भी उम्मीद:

ये ऐसे परिवार है जिन्हें मदद की दरकार है लेकिन अभी तक यहां राहत सामाग्री नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल इन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या अपना और अपने परिवार का पेट पालना ही है. जब हमने ग्रामीणों से मिलकर इनका दर्द जाना तो रसद विभाग द्वारा किए गए दावे हमें अधूरे लगे. इन परिवारों को अब भी उम्मीद है कि उन तक फरिश्ता बनकर कोई पहुंचेगा. उनकी मदद करेगा जिससे वो अपने परिवार के साथ पेटभर खाना खाकर रात को सो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.