श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद से ही प्रदेश में कई जगह पर कुछ और शहरों को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहे हैं. श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में भी शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर हैं.
बीती रात सिटी थाना पुलिस का जाब्ता पूजा छाबड़ा को अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर पहुंचा. इस दौरान समर्थकों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने पूजा छाबड़ा को अस्पताल में भर्ती करवा दिया. जिसके बाद उन्हें बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
उधर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती पूजा छाबड़ा ने कहा कि वह सूरतगढ़ के लोगों की लड़ाई लड़ती रहेंगी और जब तक सूरतगढ़ को जिला नहीं बनाया जाता तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.
पढ़ें : सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग, नेशनल हाईवे किया जाम, पूजा छाबड़ा का आमरण अनशन
पिछले कई दिनों से सूरतगढ़ में चल रहे हैं आंदोलन: सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिए पिछले कई दिनों से आंदोलन किए जा रहे हैं. इस दौरान सूरतगढ़ में नेशनल हाइवे पर चक्का जाम भी किया गया. कई संगठनों की तरफ से सरकार और प्रशासन को लगातार ज्ञापन दिए जा रहे हैं. इसके साथ-साथ एक संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन को तेज करने की रणनीति भी बनाई जा रही है.
बता दें कि पूजा छाबड़ा शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह मुख्यमंत्री गहलोत के राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा के बाद से आमरण अनशन पर बैठ गई हैं. श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ को नया जिला घोषित किया गया है, लेकिन सूरतगढ़ के लोग सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं.