श्रीगंगानगर. जिले में पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए प्रथम चरण का चुनाव 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान दल भी रवाना हो गया.
जिले में प्रथम चरण का चुनाव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में होगा. मतदान दलों की रवानगी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत राज चुनाव के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उनकी पालना करना सभी का दायित्व है. चुनाव कार्यों में सजगता और निष्पक्षता बहुत जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान दल सीधे मतदान केंद्र पर पहुंचकर रिपोर्ट करेंगे. मतदान दल का कोई भी कार्मिक किसी ग्रामिण का आतिथ्य स्वीकार नही करेगा.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक दिवसीय सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव में लगाए गए एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के उड़न दस्ते भी समय-समय पर मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो वह संबंधित सेक्टर ऑफिसर को सूचित करें. मतदान केंद्रों पर तमाम प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई है.
पढ़ेंः स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाइजीरियन गैंग से भी जुडे़ है तार
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पंचायत राज चुनाव में ईवीएम और बैलेट बॉक्स का उपयोग होगा. मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी. 18 जनवरी 2020 को उक्त ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव होगा. प्रशिक्षण स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉक्टर गुंजन सोनी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सतर्कता अरविंद जाखड़, राजस्व अपील अधिकारी करतार सिंह पुनिया सहित तमाम अधिकारीयों ने मतदान दलों को रवानगी से पूर्व अंतिम प्रशिक्षण दिया.