श्रीगंगानगर. ट्रैफिक पुलिस भले ही हेलमेट नहीं लगाने वाले दोपहिया वाहन चालकों को जागरुक करने के दावे करती है लेकिन पुलिस खुद इस जागरुकता से दूर है. ऐसेा ही मामला हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के अधीन आने वाली कोनी पुलिस चौकी में देखने को मिला, जहां चौकी के एक सिपाही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
बाइक पर सवार सिपाही ने हेलमेट नहीं लगाया था. जिसके चलते उसके सिर में अंदरुनी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में दो बाइकों की भिड़ंत होने से एक सिपाही की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. पुलिस के अनुसार हिंदूमलकोट थाना अधीन कोनी पुलिस चौकी में तैनात सिपाही नरेंद्र पांडे शनिवार देर रात बाइक पर कोनी पुलिस चौकी से श्रीगंगानगर मुखयालय पर आ रहा था. तेज कोहरे के चलते चक 9 वाई के पास सामने से आ रही बाइक दिखाई नही देने से भिड़ंत हो गई. दूसरे बाइक पर सवार सोनू सिंह निवासी कोनी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां नरेंद्र पांडे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर में आर्मी की स्कॉर्पियो पलटी, हवलदार की मौत, कैप्टन गंभीर घायल
नरेंद्र पांडे कोनी पुलिस चौकी में ड्राइवर कांस्टेबल के पद पर तैनात था. घटना के बाद दोनों घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन सिपाही कि सिर में चोट लगने के कारण उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.