श्रीगंगानगर. जिला एसपी के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में पुलिस ने कार्रवाई करते अवैध देसी शराब का जखीरा पकड़ा है. ये अवैध देसी शराब गंगानगर शहर के करणपुर फाटक चुंगी के पास एक दुकान में रखी मिली.
पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि करणपुर फाटक पर लिंबा प्रॉपर्टी के ऊपरी तल पर एक कमरे में देसी शराब अवैध रूप से बेचने के लिए रखी गई है. विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए इस ऑफिस पर दबिश दी तो मौके पर भारी मात्रा में देसी शराब वहां रखी हुई मिली.
पढ़ें: जल्द मिल सकता है टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा, कटारिया ने जारी किए निर्देश
पुरानी आबादी पुलिस ने लिंबा प्रॉपर्टी के ऑफिस में रखी करीब 110 कार्टून देसी शराब को जब्त कर पुरानी आबादी थाना लाया गया. पुरानी आबादी थाना अधिकारी रंजीत सेवदा ने बताया कि, जिला विशेष टीम के इंचार्ज रामकुमार लेघा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करनपुर रोड पर लिंबा प्रॉपर्टी ऑफिस के ऊपर कमरे में देसी शराब रखी हुई है. इस पर पुरानी आबादी पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो 110 कार्टून देसी शराब वहां रखी हुई मिली.
पुलिस की माने तो पंचायत चुनाव में बांटने के लिए भी यह शराब यहां रखी हो सकती है. चुनाव को देखते हुए इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखना गैरकानूनी है. जिसके चलते शराब को जब्त किया गया है.