सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). पिस्तौल की नोक पर चालक के साथ लूट के दर्ज केस में सदर पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार का लिया है. साथ ही लूट की राशि के 2500 रुपए और परिवादी का आधार कार्ड बरामद किया है.
एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि लूट के दर्ज केस में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. परिवादी ताराचंद सोनी से लूट के दोनों आरोपी सगे भाइयों के पिता गुरदीप सिंह उर्फ काका सिंह (48) पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गुरुसर मोडिया को शाम को कैचिंया से राउडअप कर थाना लाकर पूछताछ की गई तो उसने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि उसके दोनों बेटे संदीप सिंह और सुखा सिंह ने ही गुरुसरमोडिया के निकट वैन के चालक से पिस्तौल की नोक पर 1 लाख 58 हजार रुपए, मोबाइल और वैन की लूट की थी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ही लूट की राशि और आधार कार्ड बरामद किया है. पुलिस आरोपी गुरदीप सिंह को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.
यह भी पढ़ें. प्रदेश के इन जिलों में 7 मार्च से होगी नहरबंदी
गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र के गांव गुरुसरमोडिया के निकट गुरुवार को 2 युवक पिस्तौल की नोक पर श्रीगंगानगर निवासी ताराचंद सोनी से नकदी, मोबाइल, जरूरी कागजात और टाटा वैन लूट कर ले गए थे.
पैसे देख मन में आया लालच, बेटों को सूचना देकर रचि लूट की साजिश
एसएचओ ने बताया कि आरोपी काका सिंह 24 एमओडी गुरमीत सिंह के खेत में बन रही डिग्गी पर कार्य कर रहा था. वैन चालक ने डिग्गी के प्लास्टिक कवर खेत में उताकर गुरमीत सिंह से 1 लाख 58 हजार की राशि ले ली. काका सिंह ने रकम गिनते हुए देख लिया. तभी उसके मन में लालच आने पर उसने फोन कर दोनों बेटे संदीप सिंह और सुखा सिंह को लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रचि. वैन चालक ताराचंद के खेत से निकलते ही उसने दोनों को फोन पर सूचना दे दी. दोनों आरोपी गांव गुरुसर मोडिया में पहले ही वहां खड़े हो गए और लूट की वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में बेखौफ तस्कर : लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ने वाली वन विभाग टीम को बोलेरो से कुचलने की कोशिश...चुरा ले गए ट्रक
वहीं, वारदात के बाद काका सिंह मौके से फरार हो गया. उसने बताया कि घर पर अवैध देशी पिस्तौल रखी हुई थी, जिसे दिखाकर ही वैन चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया. एसएचओ ने बताया कि आरोपी ने लूट की घटना के बाद अपना मोबाइल खेत में गड्ढा कर छुपा दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है.
लूट के बाद दोनों आरोपी बुआ के घर छुपे
जानकारी के अनुसार वारदात के बाद दोनों आरोपी युवक संदीप और सुखा गांव अकावाली अपनी बुआ के घर जाकर छुप गए. पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिलने पर मौके पर दबिश दी तो आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर दीवार कूदकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों आरोपी फरार हो गए. लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में एएसआई पृथ्वीसिंह, कांस्टेबल वेदप्रकाश ज्याणी, शीशपाल, विनोद कुमार शामिल हैं.