श्रीगंगानगर. जिले में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत अनूपगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें 8 जुआरियों को ताश के जरिए जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से करीब एक लाख रुपए बरामद किए हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 25 के एक मकान में जुआरी ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे हैं. यहां हर रोज काफी संख्या में जुआरी इकट्ठे होकर जुआ खेलते हैं.
जिसके बाद थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार पुनिया के निर्देश पर टीम गठित कर मोटाराम उप निरीक्षक को कारवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे इन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: 25 लाख की लूट मामले में पुलिस की जांच तेज...जिलेभर में नाकाबंदी
वहीं, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पवन कुमार वार्ड नंबर 25 अपनी दुकान के ऊपर बने कमरे में ताश के पत्तों पर दांव लगाकर हर रोज जुआ खिला रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर पवन कुमार, विक्की धानका, राजकुमार, टेकचंद, राजेश कुमार, गगनदीप सिंह, रमेश कुमार, ज्योति उर्फ रमेश कुमार को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से एक लाख रुपए से अधिक राशि जब्त की है. इसके बाद पुलिस ने धारा 3/4 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.