श्रीगंगानगर. पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले मे हर रोज नया मोड़ सामने आ रहा है. विष्णुदत्त को न्याय दिलाने के लिए अब उनके गृह क्षेत्र रायसिंहनगर से सीबीआई जांच कराने की मांग उठी है. रायसिंहनगर कस्बे के लोगों ने गुरुवार से मिनी सचिवालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है.
धरने में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं. धरने पर बैठे लोगों ने एक स्वर में कहा है कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष तरीके से सीबीआई जांच नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा. धरना दे रहे लोगों ने विष्णुदत्त विश्नोई न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन को तेज करने की बात भी कही है. समिति के बैनर तले गुरुवार से धरना शुरू किया गया है.
पढ़ेंः लॉकडाउन की वजह से सामान्य बीमारियों में आई कमी
धरने पर भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा, पूर्व विधायक दौलतराज नायक, पूर्व विधायक लालचंद मेघवाल, भारतीय किसान संघ के नेता कालू थोरी और विश्नोई समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है. धरने पर बैठे भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने कहा कि जब तक सरकार, विष्णुदत्त विश्नोई जैसे ईमानदार और जांबाज पुलिस ऑफिसर के आत्महत्या का मामला सीबीआई से जांच नही करवाती तब तक इस क्षेत्र के लोग शांति से नहीं बैठेंगे. इस क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदत्त विश्नोई को यहां के लोग न्याय दिला के रहेंगे.