ETV Bharat / state

पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ को दी ईद की पर मिठाई - rajasthan

पुलवामा हमले के बाद राजस्थान से सटे श्रीगंगानगर जिले की पाकिस्तान सीमा पर दोनों तरफ उपजे तनाव को कम करने की दिशा में बुधवार को ईद पर पहल की गई.

पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ को दी ईद की पर मिठाई
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 3:40 AM IST

श्रीगंगानगर. ईद को देखते हुये जिले में बीएसएफ की पोस्टों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से मिठाई दी गई है. वही जवानों ने भी उनको ईद की मुबारकबाद दी. जिले के हिन्दुमल्कोट, अनूपगढ़, रायसिंहनगर इलाके में बीएसएफ जवानों को यह मिठाई पाक रेंजर्स की ओर दी गई है. इसके अलावा जिले की अन्य बीएसएफ चेक पोस्टों पर पाक रेंजर्स की तरफ से मिठाई देने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान पाक रेंजर्स से साथ बीएसएफ की फ्लैग मीटिंग भी हुई.

जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद श्रीगंगानगर जिले से लगी पाक सीमा पर हुये तनाव को कम करने की दिशा में की गई पहल के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाई देने की पेशकश की थी. सुरक्षा बल के मुताबिक मैसेज थोड़ा विलंब से मिलने के कारण पाकिस्तान की तरफ से मिठाई थोड़ी देर से वितरित की गई. इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से पाक रेंजर्स को ईद की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी. आपको बता दे की पुलवामा में हुये आंतकी हमले के बाद राजस्थान से लगती हिन्दुमलकोट एरिया की चेक पोस्टोx पर पाकिस्तान की तरफ से जासूसी के लिये लगातर काफी दिनोx तक ड्रॉन भेजे गये, जिसको सेना ने कई बार भारतीय सीमा में गिराया था.

श्रीगंगानगर. ईद को देखते हुये जिले में बीएसएफ की पोस्टों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से मिठाई दी गई है. वही जवानों ने भी उनको ईद की मुबारकबाद दी. जिले के हिन्दुमल्कोट, अनूपगढ़, रायसिंहनगर इलाके में बीएसएफ जवानों को यह मिठाई पाक रेंजर्स की ओर दी गई है. इसके अलावा जिले की अन्य बीएसएफ चेक पोस्टों पर पाक रेंजर्स की तरफ से मिठाई देने का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान पाक रेंजर्स से साथ बीएसएफ की फ्लैग मीटिंग भी हुई.

जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद श्रीगंगानगर जिले से लगी पाक सीमा पर हुये तनाव को कम करने की दिशा में की गई पहल के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाई देने की पेशकश की थी. सुरक्षा बल के मुताबिक मैसेज थोड़ा विलंब से मिलने के कारण पाकिस्तान की तरफ से मिठाई थोड़ी देर से वितरित की गई. इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से पाक रेंजर्स को ईद की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी. आपको बता दे की पुलवामा में हुये आंतकी हमले के बाद राजस्थान से लगती हिन्दुमलकोट एरिया की चेक पोस्टोx पर पाकिस्तान की तरफ से जासूसी के लिये लगातर काफी दिनोx तक ड्रॉन भेजे गये, जिसको सेना ने कई बार भारतीय सीमा में गिराया था.

Intro:पुलवामा हमले के बाद राजस्थान से सटे श्रीगंगानगर जिले की पाकिस्तान सीमा पर दोनों तरफ उपजे तनाव को कम करने की दिशा में बुधवार को ईद पर पहल की गई। ईद को देखते हुये श्रीगंगानगर जिले में बीएसएफ की पोस्टों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से मिठाई दी गई है। वही जवानों ने भी उनको ईद की मुबारकबाद दी।




Body:जिले के हिन्दुमल्कोट,अनूपगढ़,रायसिंहनगर इलाके में बीएसएफ जवानों को यह मिठाई पाक रेंजर्स की ओर दी गई है। इसके अलावा जिले की अन्य बीएसएफ चेक पोस्टों पर पाक रेंजर्स की तरफ से मिठाई देने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान पाक रेंजर्स से साथ बीएसएफ की फ्लैग मीटिंग भी हुई। जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के बाद श्रीगंगानगर जिले से लगी पाक सीमा पर हुये तनाव को कम करने की दिशा में की गई पहल के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाई देने की पेशकश की थी। ईद पर के उपलक्ष में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बीएसएफ जवानों को मिठाई दी गई। इसी क्रम में श्रीगंगानगर जिले के बॉर्डर से लगती बीएसएफ की पोस्टों पर मिठाई का वितरण हुआ। सुरक्षा बल के मुताबिक मैसेज थोड़ा विलंब से मिलने के कारण पाकिस्तान की तरफ से मिठाई थोड़ी देर से वितरित की गई। इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से पाक रेंजर्स को ईद की मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी। आपको बता दे की पुलवामा में हुये आंतकी हमले के बाद राजस्थान से लगती हिन्दुमलकोट एरिया की चेक पोस्टो पर पाकिस्तान की तरफ से जासूसी के लिये लगातर काफी दिनो तक ड्रॉन भेजे गये,जिसको सेना ने कई बार भारतीय सीमा मे गिराया था।

न्यूज़ आइटम : ड्राई


Conclusion:पाकिस्तान सीमा पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ को दी मिठाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.