श्रीगंगानगर. अनूपगढ़ में विद्युत विभाग की ओर से तीन दिवसीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन तकनीकी सहायक स्वर्गीय पवन मीणा की याद में करवाया जा रहा है. विद्युत विभाग के एईएन मुकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी अलग-अलग विभागों की ओर से 8 बार विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है. नौवीं बार विद्युत विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है.
प्रतियोगिता अनूपगढ़ के आईटीआई मैदान में आयोजित करवाई जा रही है और इसका समापन 22 दिसंबर को होगा. प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच पुलिस विभाग और विद्युत विभाग के बीच खेला गया. जिसमें पुलिस विभाग ने जीत दर्ज की. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक अधिकारी आर एच जे एस शिवकुमार महला, महावीर सिंह चारण और सुजीत कुमार तंवर उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी पवन कुमार ने की. उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार रामपाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सुखदेव सिंह दहिया, विकास अधिकारी धीरज बाकोलिया, थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, शिक्षा विभाग के सीबीईओ नरेश मान, अनूपगढ़ आगार मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
पढ़ेंः EXCLUSIVE.....CAA पर बोले गृह राज्यमंत्री, विरोध के नाम पर लोगों को बांट रहीं राजनीतिक पार्टियां
प्रतियोगिता को लेकर सभी विभागों के कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इस प्रतियोगिता में राजस्व, रोडवेज, न्यायालय, पुलिस,पंचायत समिति, शिक्षा विभाग और विद्युत विभाग की टीमों ने भाग ले रही है. विद्युत कर्मियों के द्वारा इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रयास किए गए हैं.