ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: 7 साल बाद हो रहे यूथ कांग्रेस चुनाव में होगी ऑनलाइन वोटिंग - राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव 2020

7 साल बाद राज्य में हो रहे यूथ कांग्रेस चुनाव में प्रत्याशियों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इस दौरान विधायक भाकर ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सहारण से मुलाकात की. विधायक भाकर ने कहा, कि ये चुनाव किसी की हार-जीत का चुनाव नहीं है, बल्कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का चुनाव है.

श्रीगंगानगर की खबर, Youth congress
यूथ कांग्रेस चुनाव में होगी ऑनलाइन वोटिंग
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 11:14 PM IST

श्रीगंगानगर. राज्य में 7 साल बाद हो रहे यूथ कांग्रेस के चुनाव में यूथ कांग्रेस के करीब चार लाख सदस्य अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. वहीं यूथ कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने यूथ कांग्रेस सदस्यों से मिलकर अपना प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने जिले में यूथ कांग्रेस सदस्यों से संपर्क कर वोट मांगे.

इस मौके पर विधायक भाकर ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सहारण से मुलाकात की. विधायक भाकर ने कहा, कि ये चुनाव किसी की हार-जीत का चुनाव नहीं है, बल्कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का चुनाव है. चुनाव में यूथ कांग्रेस के सदस्य ऑनलाइन वोट करेंगे. जिसमें सर्वाधिक वोट लेने वाला प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. वहीं उससे कम वोट लेने वाला प्रदेश उपाध्यक्ष और उससे कम वोट लेने वाला सचिव पद पर चुना जाएगा.

यूथ कांग्रेस चुनाव में होगी ऑनलाइन वोटिंग

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए यूथ कांग्रेस के चुनाव प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने एप बनाया है. इस एप से ही प्रदेश के करीब चार लाख यूथ कांग्रेसी उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. अबतक बूथ लेवल पर हुए इन चुनाव में पर्ची से वोट देने की प्रक्रिया अपनाई जाती थी, लेकिन इन चुनाव और इनके रिजल्ट को हर व्यक्ति YCEA के लिंक पर जाकर उम्मीदवारों की सूची देख सकेगा.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: पिछले 10 दिनों से न्याय के लिए धरने पर बैठा बुजुर्ग, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

बता दें, कि इन चुनावों में 4 सदस्यों की ओर से चुने गए 1 डेलीगेट को मताधिकार का अधिकार होगा. इसके लिए एक मतदाता को प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाअध्यक्ष और जिला महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष को वोट देने के लिए ढाई मिनट का समय लगेगा. अगर ढाई मिनट में लिंक खोलकर मतदाता मतदान नहीं कर पाता है तो उसको दो और मौके मिलेंगे. यानि कुल 3 मौकों में यह मतदान मतदाता को करना होगा. यह चुनाव दो चरणों में होगा. चुनाव का पहला चरण 22 फरवरी और दूसरा चरण 23 फरवरी को होगा.

श्रीगंगानगर. राज्य में 7 साल बाद हो रहे यूथ कांग्रेस के चुनाव में यूथ कांग्रेस के करीब चार लाख सदस्य अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. वहीं यूथ कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने यूथ कांग्रेस सदस्यों से मिलकर अपना प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने जिले में यूथ कांग्रेस सदस्यों से संपर्क कर वोट मांगे.

इस मौके पर विधायक भाकर ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सहारण से मुलाकात की. विधायक भाकर ने कहा, कि ये चुनाव किसी की हार-जीत का चुनाव नहीं है, बल्कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का चुनाव है. चुनाव में यूथ कांग्रेस के सदस्य ऑनलाइन वोट करेंगे. जिसमें सर्वाधिक वोट लेने वाला प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. वहीं उससे कम वोट लेने वाला प्रदेश उपाध्यक्ष और उससे कम वोट लेने वाला सचिव पद पर चुना जाएगा.

यूथ कांग्रेस चुनाव में होगी ऑनलाइन वोटिंग

कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए यूथ कांग्रेस के चुनाव प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने एप बनाया है. इस एप से ही प्रदेश के करीब चार लाख यूथ कांग्रेसी उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. अबतक बूथ लेवल पर हुए इन चुनाव में पर्ची से वोट देने की प्रक्रिया अपनाई जाती थी, लेकिन इन चुनाव और इनके रिजल्ट को हर व्यक्ति YCEA के लिंक पर जाकर उम्मीदवारों की सूची देख सकेगा.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: पिछले 10 दिनों से न्याय के लिए धरने पर बैठा बुजुर्ग, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

बता दें, कि इन चुनावों में 4 सदस्यों की ओर से चुने गए 1 डेलीगेट को मताधिकार का अधिकार होगा. इसके लिए एक मतदाता को प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाअध्यक्ष और जिला महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष को वोट देने के लिए ढाई मिनट का समय लगेगा. अगर ढाई मिनट में लिंक खोलकर मतदाता मतदान नहीं कर पाता है तो उसको दो और मौके मिलेंगे. यानि कुल 3 मौकों में यह मतदान मतदाता को करना होगा. यह चुनाव दो चरणों में होगा. चुनाव का पहला चरण 22 फरवरी और दूसरा चरण 23 फरवरी को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.