श्रीगंगानगर. रायसिंह नगर में नगर पालिका कर्मचारी के साथ थानाधिकारी द्वारा मारपीट व अभद्रता की घटना की गई थी. जिसके बाद राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई थी. जिसपर जिला एसपी ने थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने थानाधिकारी के लाइन हाजिर व विभागीय कार्रवाई के लिखित आदेश नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है.
फिलहाल, फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पूरे मामले में दोषी थानाधिकारी को तुरंत हटाने व विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी नहीं होने तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लेने की बात कही है. बता दें कि मामला बढ़ता देख जिला एसपी द्वारा थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए थे, लेकिन आक्रोशित कर्मचारी लिखित आदेश पर अभी भी डटे हुए हैं.
इससे पहले रायसिंह नगर पालिका कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट को लेकर कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थानाधिकारी किशन सिंह को निलम्बित करने व विभागीय कार्रवाई की मांग की थी. जिसे लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था. वहीं एसोसिएशन पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता में पालिका कर्मचारियों ने थानाधिकारी के दुर्व्यवहार व मारपीट को लेकर आक्रोश व्यक्त किया.
यह भी पढ़ेंः जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल
बता दें कि सफाई कर्मचारियों के साथ नगरपालिका फेडरेशन पदाधिकारियों द्वारा इस मामले में कार्रवाई की मांग को लकेर थानाधिकारी को हटाने के आदेश जिला एसपी ने दिए थे. वार्ता के दौरान पुलिस व प्रशासन की संयुक्त जांच कमेटी ने प्रकरण की विस्तृत जांच के निर्देश भी जारी किए हैं. रायसिंह नगर पुलिस तथा सफाई कर्मचारियों के मध्य उपजा विवाद नगरपालिका व जिला मुख्यालय पर पहुंचने के बाद मामले में पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.