ETV Bharat / state

सूरतगढ़ थर्मल में जब्त किए पौधे निकले अफीम के, एईएन पर मामला दर्ज - एईन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

सूरतगढ़ थर्मल के एईएन के घर के बाहर से पुलिस ने गत 17 मार्च को 6000 पौधे जब्त किए गए थे. जांच में ये अफीम के पौधे निकले. इसके बाद एईएन पर मामला दर्ज किया गया है.

NDPS case against Suratgarh thermal AEN as opium plants found outside his home
सूरतगढ़ थर्मल में जब्त किए पौधे निकले अफीम के, एईएन पर मामला दर्ज
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:15 PM IST

श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ थर्मल के एईएन के घर के बाहर पुलिस ने गत 17 मार्च को 6000 से अधिक पौधे जब्त किए थे. जांच में इनके अफीम के पौधे होने की पुष्टि के बाद एईएन पर मामला दर्ज किया गया है.

श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च को जिला विशेष पुलिस टीम और राजियासर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थर्मल के एईएन उदय सिंह के घर के बाहर 6000 से अधिक पौधे जब्त किए थे. पुलिस को शक था कि यह पौधे अफीम के हैं, लेकिन कार्रवाई के दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि यह पौधे सजावटी हैं. ऐसे में इन पौधों को जांच के लिए भिजवाया गया और जांच में इन पौधों के अफीम के पौधे होने की पुष्टि हो गई है. इसके बाद राजियासर पुलिस ने सूरतगढ़ थर्मल के सहायक अभियंता उदय सिंह मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच सिटी थाना पुलिस प्रभारी कृष्ण कुमार करेंगे.

पढ़ेंः पाली: जीरे की फसल में वृद्ध ने उगाए अफीम के पौधे, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

थर्मल प्रबंधन ने साधी चुप्पीः सूरतगढ़ थर्मल के एईन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद भी थर्मल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. सूरतगढ़ थर्मल के मुख्य अभियंता एसपी महावर ने इस मामले में जानकारी नहीं होने की बात कही है. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि थर्मल की आवासीय कॉलोनी में 6000 से अधिक की मात्रा में अफीम के पौधे मिलने के बाद प्रबंधन की सजगता क्या है. थर्मल प्रबंधन की चुप्पी के बाद एईएन पर कार्रवाई होने की बात पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ थर्मल के एईएन के घर के बाहर पुलिस ने गत 17 मार्च को 6000 से अधिक पौधे जब्त किए थे. जांच में इनके अफीम के पौधे होने की पुष्टि के बाद एईएन पर मामला दर्ज किया गया है.

श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च को जिला विशेष पुलिस टीम और राजियासर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थर्मल के एईएन उदय सिंह के घर के बाहर 6000 से अधिक पौधे जब्त किए थे. पुलिस को शक था कि यह पौधे अफीम के हैं, लेकिन कार्रवाई के दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि यह पौधे सजावटी हैं. ऐसे में इन पौधों को जांच के लिए भिजवाया गया और जांच में इन पौधों के अफीम के पौधे होने की पुष्टि हो गई है. इसके बाद राजियासर पुलिस ने सूरतगढ़ थर्मल के सहायक अभियंता उदय सिंह मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच सिटी थाना पुलिस प्रभारी कृष्ण कुमार करेंगे.

पढ़ेंः पाली: जीरे की फसल में वृद्ध ने उगाए अफीम के पौधे, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

थर्मल प्रबंधन ने साधी चुप्पीः सूरतगढ़ थर्मल के एईन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद भी थर्मल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. सूरतगढ़ थर्मल के मुख्य अभियंता एसपी महावर ने इस मामले में जानकारी नहीं होने की बात कही है. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि थर्मल की आवासीय कॉलोनी में 6000 से अधिक की मात्रा में अफीम के पौधे मिलने के बाद प्रबंधन की सजगता क्या है. थर्मल प्रबंधन की चुप्पी के बाद एईएन पर कार्रवाई होने की बात पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.