श्रीगंगानगर. कोरोना के खिलाफ एनसीसी कैडेट्स भी मोर्चा संभाले हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से 100 से अधिक कैडेट्स श्रीगंगानगर शहर में विभिन्न जगहों पर प्रतिदिन 5 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं, जो ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ बैंक, बाजार, सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के साथ चेकिंग, राशन और भोजन बंटवाने में पुलिस जवानों की मदद कर रहे हैं.
एनसीसी द्वारा कोरोना के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एक्सरसाइज एनसीसी योगदान की शुरू किया गया है. इसके तहत देश भर में एनसीसी कैडेट्स अपना योगदान दे रहे हैं. इसी मिशन के तहत यहां भी 3 राज इंडेप श्रीगंगानगर बटालियन के गर्ल्स और बॉयस कैडेट्स पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. बटालियन के युओ आकाश पाल और साफरीन अंशारी ने बताया कि कैडेट्स पुलिस जवानों और बैंक में कर्मचारियों के सहयोग व लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए तैनात किया गया है.
पढ़ें- राजस्थान में नहीं रुक रहा पुलिस पर हमला...जोधपुर में गश्त पर गए SDRF जवान पर पत्थरबाजी
यह कैडेट प्रतिदिन सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक बाजार में सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने लोगों को इसके प्रति जागरूक करने पुलिस बैरियर पर जवानों के साथ चेकिंग थाना और चौकी से जरूरतमंदों को राशन देने और भोजन उपलब्ध कराने आदि कामों में हाथ बंटा रहे हैं.
पढ़ेंः नागौरः तीन लफंगों को मॉस्क नहीं लगाना पड़ा भारी, SDM ने लगवाई झाड़ू
कैडेट्स में लड़कियां भी आगे बढ़कर ड्यूटी दे रही है. कैडेट्स साफरीन अंसारी ने बताया कि वह सेना में भर्ती होने के लिए एनसीसी ज्वाइन की थी, लेकिन अब कोरोना संकट में लोगों को जागरूक करके अपनी भूमिका निभा रही है. आकाश पाल ने बताया कि शहर में 100 से अधिक कैडेट्स विभिन्न जगहों पर अपनी ड्यूटी देकर ना केवल अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, बल्कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करवाकर जागरूक करने में जुटे हुए हैं.