ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: घड़साना न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 93 प्रकरणों का निस्तारण - राष्ट्रीय लोक अदालत न्यूज

श्रीगंगानगर के घड़साना न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के तत्वाधान में तालुका विधिक सेवा समिति घड़साना में हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 93 प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

Lok Adalat in Sriganganagar, श्रीगंगानगर न्यूज
घड़साना न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 3:35 AM IST

श्रीगंगानगर. घड़साना न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के तत्वाधान में तालुका विधिक सेवा समिति घड़साना में राष्ट्रीय लोक अदालत 2020 का अपर जिला सेशन न्यायाधीश बलवंत सिंह भारी, अध्यक्ष टीएलसी घड़साना के अध्यक्षता में न्यायालय एडीजी घड़साना में हुआ.

घड़साना न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

जिसमें एडीजे ने प्री-लिटिगेशन के 3 प्रकरण जिनमें अवार्ड राशि दो लाख 22 हजार 900 रुपए पारित हुई. वहीं हिंदू विवाह अधिनियम के 6 प्रकरण, इजराय के 2 प्रकरण, निगरानी फौजदारी का एक प्रकरण, मोटर वाहन अधिनियम के एक प्रकरण में अवार्ड राशि 9 लाख रुपए मय ब्याज और एमजेएम न्यायालय में 93 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. जिसमें 16 वैवाहिक विवाद, 69 के झगड़े के शमनीय प्रकरण, 69 फौजदारी प्रकरण और 8 चेक मामलों का निस्तारण किया गया.

पढ़ें- जोधपुर : लोक अदालत में 5 हजार से ज्यादा मामला निस्तारित, टूटे परिवार भी जुड़े

राष्ट्रीय लोक अदालत में विवाह संबंधी मामले में सरोज और संदीप का राजीनामा करवाया गया. एमजेएम हेतराम मुंड, विधिक तालुका सचिव विनोद शर्मा, एडीजे रीडर दर्शन उतरेजा, वकील राजेंद्र भाटी, धर्मपाल गोदारा, बजरंगबली और धूल सिंह शेखावत के प्रयासों से परिवारिक विवाह संबंधी राजीनामें करवाए गए.

श्रीगंगानगर. घड़साना न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के तत्वाधान में तालुका विधिक सेवा समिति घड़साना में राष्ट्रीय लोक अदालत 2020 का अपर जिला सेशन न्यायाधीश बलवंत सिंह भारी, अध्यक्ष टीएलसी घड़साना के अध्यक्षता में न्यायालय एडीजी घड़साना में हुआ.

घड़साना न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

जिसमें एडीजे ने प्री-लिटिगेशन के 3 प्रकरण जिनमें अवार्ड राशि दो लाख 22 हजार 900 रुपए पारित हुई. वहीं हिंदू विवाह अधिनियम के 6 प्रकरण, इजराय के 2 प्रकरण, निगरानी फौजदारी का एक प्रकरण, मोटर वाहन अधिनियम के एक प्रकरण में अवार्ड राशि 9 लाख रुपए मय ब्याज और एमजेएम न्यायालय में 93 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. जिसमें 16 वैवाहिक विवाद, 69 के झगड़े के शमनीय प्रकरण, 69 फौजदारी प्रकरण और 8 चेक मामलों का निस्तारण किया गया.

पढ़ें- जोधपुर : लोक अदालत में 5 हजार से ज्यादा मामला निस्तारित, टूटे परिवार भी जुड़े

राष्ट्रीय लोक अदालत में विवाह संबंधी मामले में सरोज और संदीप का राजीनामा करवाया गया. एमजेएम हेतराम मुंड, विधिक तालुका सचिव विनोद शर्मा, एडीजे रीडर दर्शन उतरेजा, वकील राजेंद्र भाटी, धर्मपाल गोदारा, बजरंगबली और धूल सिंह शेखावत के प्रयासों से परिवारिक विवाह संबंधी राजीनामें करवाए गए.

Intro:श्रीगंगानगर : घड़साना न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के तत्वाधान में तालुका विधिक सेवा समिति घड़साना में राष्ट्रीय लोक अदालत 2020 का अपर जिला सेशन न्यायाधीश बलवंत सिंह भारी,अध्यक्ष टीएलसी घड़साना के अध्यक्षता में न्यायालय एडीजी घड़साना में हुई। एमजेएम हेतराम मुंड,विधिक तालुका सचिव विनोद शर्मा,एडीजे रीडर दर्शन उतरेजा,वकील राजेंद्र भाटी,धर्मपाल गोदारा,बजरंगबली व धूल सिंह शेखावत के प्रयासों से परिवारिक विवाह संबंधी राजीनामें करवाए गए।




Body:जिसमें एडीजे ने प्री लिटिगेशन के 3 प्रकरण जिनमें अवार्ड राशि दो लाख 22 हजार 900 रुपए पारित हुई तो वहीं हिंदू विवाह अधिनियम के 6 प्रकरण,इजराय के 2 प्रकरण,निगरानी फौजदारी का एक प्रकरण,मोटर वाहन अधिनियम का एक प्रकरण में अवार्ड राशि 9 लाख रुपए मय ब्याज व एमजेएम न्यायालय में 93 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें 16 वैवाहिक विवाद,69 के झगडे,के शमनीय प्रकरण,69फौजदारी प्रकरण,व 8 चेक मामलो का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विवाह संबंधी मामले में सरोज व संदीप का राजीनामा करवाया गया।

बाइट : बलवंत सिंह भारी,अपर जिला सेशन न्यायाधीश।


Conclusion:राष्ट्रीय लोक अदालत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.