सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में नगर पालिका ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 2 जेसीबी की मदद से नगर पालिका की जमीन से अतिक्रमण को हटाया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ता और नगर पालिका के सैकड़ों कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.
नगरपालिका प्रशासन नें अल सुबह इस कार्रवाई को अन्जाम दिया ताकि उन्हें विरोध का सामना ना करना पड़े. योजना क्षेत्र में आने वाले इस बड़े भूखण्ड पर अतिकर्मी ने 2 बीघा जमीन पर मकान और भूखण्ड पर हरा चारा उगा कर कब्जा किया हुआ था. जिसे नगरपालिका ने हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया था, लेकिन कब्जाधारी ने अपना कब्जा नहीं हटाया. जिससे पर नगरपालिका नें शनिवार को अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जप्त कर ली.
पढ़ें. कोटा: गैस पाइप लाइन का काम करते समय फटी पाइपलाइन, घरों में घुसा पानी
बता दें कि, नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए जाने के बाद अतिक्रमण करने वाले ने न्यायालय में अपील की थी, जहां उसे एक बार स्थगन मिला. लेकिन बाद में नगरपालिका की कार्यवाही के बाद अदालत नें उसे को दोबारा स्थगन आदेश नहीं दिया. जिसके बाद नगरपालिका ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटा दिया.
इसी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ श्रीगंगानगर से भी पुलिस बल बुलवाया गया था. मौके पर अधिशासी अधिकारी लालचंद साखला, संयुक्त अधिशासी अधिकारी आईएएस मोहम्मद जुनेद, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा और एसआई नूर मोहम्मद सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मौके पर मुस्तैद रहे हैं.